Rajasthan Heatwave जयपुर। Rajasthan Heatwave होली के जाने के बाद देश में गर्मी का स्तर बढ़ता जा रहा है. कई राज्यों में अधितक तापमान 34 डिग्री से ऊपर चला गया है. हीटवेव और गर्म हवाओं का असर तापमान में साफ़ तौर पर देखा जा रहा है. राजस्थान के कई शहरो में बीते दिन तापमान 42 […]
जयपुर। Rajasthan Heatwave होली के जाने के बाद देश में गर्मी का स्तर बढ़ता जा रहा है. कई राज्यों में अधितक तापमान 34 डिग्री से ऊपर चला गया है. हीटवेव और गर्म हवाओं का असर तापमान में साफ़ तौर पर देखा जा रहा है. राजस्थान के कई शहरो में बीते दिन तापमान 42 डिग्री को पार गया है, जिसके बाद लोगों को गर्म हवाओं और लू का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले 2-3 दिनों तक हीटवेव चलने की आशंका जताई गई है साथ ही कई शहरो में इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. IMD के मुताबिक राजस्थान के 8 से ज़्यादा शहरों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है, जिसपर मौसम विभाग का कहना है कि लोगों को इस साल कड़ी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
IMD के निदेशक राधे श्याम शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम इनदिनों कमजोर हो गया है और उसका केंद्र उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में बना हुआ है, जिसकी वजह से तापमान में कुछ कमी बनी हुई है. उन्होंने बताया कि आने वाले 3 दिन प्रदेश के लिए परीक्षा की घडी रहने वाली है, क्योंकि 2-3 दिन राज्य के कुछ शहरों में भयंकर लू चलने के आसार है.
बाड़मेर
बीकानेर
चूरू
पिलानी
फलौदी
धौलपुर
डूंगरपुर
और करौली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस
बांसवाड़ा,
जालौर,
टोंक,
नागौर,
गंगानगर,
जोधपुर,
जैसलमेर में 20 मार्च का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.
राज्य में सबसे ज्यादा तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस पाली में दर्ज किया गया जहां सबसे गर्म दिन रहा.