top news

राजस्थान: जन संघर्ष यात्रा का आज दूसरा दिन, सचिन पायलट बोले- भीषण गर्मी में भी सड़क पर आ रहे हैं लोग

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा का आज दूसरा दिन है। अजमेर से जयपुर तक की इस पांच दिवसीय पदयात्रा को लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है। इस बीच सचिन पायलयट ने एक बार फिर से अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। पदयात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने जो भी मुद्दे उठाए वे सभी प्रासंगिक हैं। भ्रष्टाचार और युवाओं के भविष्य से जुड़ी समस्याएं हमें प्रभावित कर रही हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारी राज्य सरकार इन मुद्दों का संज्ञान लेगी।

बहुत तेज गर्मी में भी लोग साथ आ रहे हैं

पायलट ने कहा कि मई का महीना है और बहुत तेज गर्मी है, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में लोग मेरी इस पदयात्रा का समर्थन करने के लिए सड़क पर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के समर्थन की वजह मेरे द्वारा उठाए गए प्रासंगिक मुद्दे हैं। बता दें कि पायलट ने गुरुवार को अजमेर से जन संघर्ष यात्रा की शुरूआत की थी। सचिन पायलट की यह पांच दिवसीय पदयात्रा जयपुर में खत्म होगी।

9 मई को पायलट ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

बता दें कि इससे पहले सचिन पायलट ने 9 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि सीएम गहलोत अपनी ही सरकार के विधायकों को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे विधायकों के ऊपर लगाए हैं, जिनके पास 50 साल का अनुभव है। मैं मुख्यमंत्री के आरोपों को सिरे से नकारता हूं। इसके साथ ही पायलट ने कहा था कि मैं 11 मई से अजमेर से जयपुर तक 5 दिन की यात्रा निकालूंगा। यह यात्रा भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी। इस यात्रा के बाद आगे कोई फैसला लिया जाएगा।

कांग्रेस नेताओं का अपमान समझ से परे

सचिन पायलट ने कहा कि मैं पहली बार किसी नेता को अपनी ही पार्टी के सांसदों और विधायकों की आलोचना करते हुए देख रहा हूं। बीजेपी के नेताओं की तारीफ करना और कांग्रेस के नेताओं का अपमान करना मेरी समझ से परे है और यह बिल्कुल गलत है। मैं अब समझ गया हूं कि सीएम अशोक गहलोत जी ने वसुंधरा सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की। कुछ लोग कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे।

जनता से बड़ा कोई भी नेता नहीं होता है

पायलट ने कहा कि धौलपुर में अशोक गहलोत का भाषण सुनकर मुझे समझ में आ गया कि हम पिछले 4.5 साल में भ्रष्टाचार के मामलों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि जनता से बड़ा कोई नेता नहीं। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं बल्कि वसुंधरा राजे हैं।धौलपुर में गहलोत जी के भाषण को सुनने के बाद ऐसा लगता है कि उनकी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्या कहा था?

गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को धौलपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत ने हमारी सरकार के खिलाफ षडयंत्र किया था। इन्होंने कांग्रेस विधायकों को पैसे बांट दिए थे, लेकिन वसुंधरा राजे सिंधिया ने सरकार गिराने वालों का साथ नहीं दिया, जिसकी वजह से हमारी सरकार बच पाई।

सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे हैं अशोक गहलोत की नेता, सचिन पायलट का बड़ा हमला

Vaibhav Mishra

असिस्टेंट प्रोड्यूसर- इनखबर | राजनीति और विदेश के मामलों पर लिखने/बोलने का काम | IIMT कॉलेज- नोएडा से पत्रकारिता की पढ़ाई | जन्मभूमि- अयोध्या, कर्मभूमि- दिल्ली

Recent Posts

घर में भूलकर भी न लगाएं इस तरह के पौधे, बढ़ सकती है अशांति और कलह

नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…

13 minutes ago

इंस्टाग्राम से कमाना चाहते है पैसे? इस स्टेप्स को करें फॉलो हो जाएंगे मालामाल

इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…

15 minutes ago

चलती मेट्रो में अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाती दिखीं मुस्लिम युवतियां, विरोध के बाद भी नहीं रुकी नारेबाजी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…

18 minutes ago

साल 2025 से पहले अच्छी सेहत के लिए अपनाएं ये आदतें, फिट रहने में मिलेगी मदद

स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…

25 minutes ago

‘फिलिस्तीन’ के समर्थन में उतरी प्रियंका, ये खास बैग लेकर पहुंची संसद, इजरायल के बारे में कह दी बड़ी बात

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। उनकी एक तस्वीर सामने…

28 minutes ago

‘मैं अब भारत में नहीं करूंगा कॉन्सर्ट’, दिलजीत दोसांझ ने फैंस को दिया झटका, रखी ये शर्त

उनके लाइव कॉन्सर्ट के लिए टिकट लेने के लिए फैंस के बीच एक अलग ही…

35 minutes ago