मुंबई, आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने धमाकेदार शुरूआत करते हुए अपने पहले मैच (IPL 2022 RR vs SRH) में सनराइजर्स हैदराबाद 61 रनों से मात दी. मंगलवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 211 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम सिर्फ 149 रन ही बना सकी।
टॉस हारकर पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरूआत अच्छी रही. ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की. यशस्वी ने 16 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए. वहीं, बटलर ने भी 28 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 35 रनों की शानदार पारी खेली. ओपनर बल्लेबाजों के आउट होने के बाद देवदत्त पाडिक्कल और कप्तान संजू सैमसन ने मोर्चा संभालते हुए आक्रामक बल्लबाजी करते हुए टीम के स्कोर को तेजी से बढ़ाया. पाडिक्कल ने 29 गेंदो में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रनों की दमदार पारी खेली. कप्तान सैमसन ने भी 27 गेंदो में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 55 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली।
राजस्थान रॉयल्स की पारी आखिरी ओवरों में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों में 3 छक्कों और 2 चौके की मदद से 32 रनों की तूफानी पारी खेली. हेटमायर का साथ दिया युवा बल्लेबाज रियान पराग ने. पराग ने 9 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाए. दोनों ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 19 गेंदों में 44 रन की साझेदारी की. जिसकी मदद से राजस्थान ने हैदराबाद के सामने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जीत के लिए मिले 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम सिर्फ 149 रन ही बना सकी है. हैदराबाद के बल्लेबाज राजस्थान की मजबूत गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए. महज 37 रन के स्कोर पर हैदराबाद के पांच बल्लेबाज पवेलियन के ओर जा चुके थे. कप्तान केन विलियमसन 2, निकोलस पूरन 0, अभिषेक शर्मा 9, अब्दुल 4, राहुल त्रिपाठी 0 सस्ते में अपना विकेट गवां दिए. अंत के कुछ ओवरों में मार्कराम और वाशिंगटन सुंदर ने हैदराबाद की टीम का स्कोर तेजी से बढ़ाना शुरू किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. दोनों बल्लेबाजों के बीच 55 रन की साझेदारी हुई. जिसकी वजह से हैदराबाद की टीम 149 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…