Rajasthan Marriage firing: कहते हैं कि पावर का नशा सिर चढ़कर बोलता है। इसका जीता जागता उदाहरण एक बड़े मंत्री के बेटे की शादी में देखने को मिला। राजस्थान के बांसवाड़ा में गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह मालवीया के बेटे एवं पूर्व की भाजपा सरकार में राज्य मंत्री रहे धन सिंह रावत की बेटी के रिसेप्शन में जमकर फायरिंग की गई। यह विवाह समारोह सोमवार को धन सिंह रावत के हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास पर हुआ था। एक विशाल पंडाल में आयोजित शादी समारोह में बड़ी संख्या में मेहमान उपस्थित थे। बताया जा रहा है कि बंदूकों से दनादन गोलियां दागने के समय स्वयं मंत्री मालवीया भी वहां मौजूद थे।
शादी समारोह में हुयी फायरिंग का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि मेहमानों के साथ घर वाले नाच-गाने में मस्त हैं। इस दौरान हाथों में बंदूके थामें कुछ लोग फायर करना शुरु कर देते हैं। बाकी सब तालियां बजाकर खुश होते हैं।
जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया और पूर्व राज्य मंत्री धन सिंह रावत आपस में अब समधी बन गए हैं। मालवीया कांग्रेस सरकार में मंत्री हैं और रावत पूर्व में भाजपा सरकार में राज्य मंत्री रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ राजनीतिक बयानबाजी भी कर चुके हैं।
वर्तमान आर्म्स एक्ट के मुताबिक शादी या अन्य समारोह में किसी भी प्रकार के हथियारों से फायरिंग नहीं की जा सकती। यह पूर्णत: प्रतिबंधित और अपराध की श्रेणी में आता है। देखा गया है कि अक्सर शादियों में लाइसेंसधारी बंदूकों से फायरिंग की जाती है। इस कारण कई लोग अनायास ही जान भी गंवा चुके हैं। इसके बाद से किसी भी समारोह में फायरिंग ना किए जाने संशोधन किया गया था।
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…