(केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत)
जयपुर। राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बर्खास्त कर दिया. गुढ़ा ने विधानसभा में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए थे, इसके बाद उनपर ये कार्रवाई हुई है. इस बीच गुढ़ा की बर्खास्तगी को लेकर राज्य में सियासी हंगामा खड़ा हो गया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि गहलोत राज में सच बोलना मना है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर राजेंद्र सिंह गुढ़ा की बर्खास्तगी को लेकर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, ‘मुख्यमंत्री में सच स्वीकार करने की हिम्मत नहीं है. जब उनके मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में सच्चाई बताई, तो गहलोत जी को इतना बुरा लगा कि उन्होंने उन्हें पद से हटा दिया’.
कांग्रेस सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने आज राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि ‘यह सच है और इसे स्वीकार करना चाहिए कि हम महिला सुरक्षा में विफल रहे हैं. मणिपुर के बजाय हमें अपने अंदर झांकना चाहिए कि राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं.’
इससे पहले गुरुवार को संसद का मानसून सत्र शुरु होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात की. इस दौरान मणिपुर के हालात को लेकर पहली बार सार्वजनिक तौर पर बयान दिया. उन्होंने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक हरकत पर दुख जताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा हृदय इस वक्त क्रोध और पीड़ा से भरा हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आग्रह कर रहा हूं कि वे अपने यहां कानून व्यवस्था की स्थिति को और मजबूत करें. खासकर हमारी माताओं और बहनों की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं जाएं. फिर चाहे घटना राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या फिर मणिपुर की हो.
Monsoon Session 2023: खरगे ने की मणिपुर सीएम को बर्खास्त करने की मांग, PM मोदी के बयान पर उठाए सवाल
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…