जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बुधवार रात ट्वीट कर बताया कि अब प्रदेश में 100 यूनिट बिजली फ्री होगी. बिजली उपभोक्ताओं को का 100 यूनिट तक बिजली बिल शून्य होगा. इसके साथ ही उन्हें पूर्ववत बिल का भुगतान भी नहीं करना होगा. जनता के […]
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बुधवार रात ट्वीट कर बताया कि अब प्रदेश में 100 यूनिट बिजली फ्री होगी. बिजली उपभोक्ताओं को का 100 यूनिट तक बिजली बिल शून्य होगा. इसके साथ ही उन्हें पूर्ववत बिल का भुगतान भी नहीं करना होगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल रात फ्री बिजली को लेकर एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन और जनता से फीडबैक लेने के बाद बिजली बिल को माफ करने का फैसला लिया गया है. ट्वीट मे आगे कहा गया है कि अब राज्य में 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वालों का बिल शून्य होगा. इसके अलावा अब किसी को एडवांस बिल नहीं भरना पड़ेगा.
गहलोत सरकार की फ्री बिजली स्कीम के मुताबिक 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा बिजली इस्तेमाल करने वाले परिवारों को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. उनके बिजली बिल चाहे कितना भी अधिक आया हो, उन्हें पहले 100 यूनिट का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि उनकी सरकार ने मध्यम वर्ग के लोगों को केंद्रित करते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह बिजली इस्तेमाल करने वालों के लिए भी योजना बनाई है. इसके मुताबिक पहले 100 यूनिट का बिजली बिल नहीं देना होगा, साथ ही 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज और बाकी अन्य बिल माफ होंगे. इन सभी बिलों का भुगतान राज्य सरकार करेगी.
कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं