• होम
  • top news
  • Rajasthan CM अशोक गहलोत ने की केन्द्र सरकार से अपील, बच्चों के वैक्सीनेशन एवं बूस्टर डोज पर जल्द लें निर्णय

Rajasthan CM अशोक गहलोत ने की केन्द्र सरकार से अपील, बच्चों के वैक्सीनेशन एवं बूस्टर डोज पर जल्द लें निर्णय

Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता जताई है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच उन्होने बीते गुरुवार को केन्द्र सरकार से बूस्टर डोज और बच्चों के टीके पर जल्द निर्णय लेने की अपील की है। विदेशों से सीखें मुख्यमंत्री गहलोत ने अन्य देशों […]

CM on Booster Dose
inkhbar News
  • December 17, 2021 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Rajasthan:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता जताई है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच उन्होने बीते गुरुवार को केन्द्र सरकार से बूस्टर डोज और बच्चों के टीके पर जल्द निर्णय लेने की अपील की है।

विदेशों से सीखें

मुख्यमंत्री गहलोत ने अन्य देशों का हवाला देते हुए केन्द्र सरकार से कहा कि कई देशों में बच्चों को टीके एवं बूस्टर डोज लगने शुरु हो गए हैं। ऐसे में भारत सरकार को भी इस बारे में जल्दी निर्णय लेना चाहिए। अगर देश में बूस्टर डोज लगाने को स्वीकृति मिलती है तो 60 साल से अधिक आयु वालों को इसमें प्रार्थमिकता मिलनी चाहिए।

पीएम स्वयं करें हस्तक्षेप

सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग करते हुए कहा कि उन्हें स्वयं कोरोना की स्थिति का जायजा लेना चाहिए। साथ ही राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता भी करनी चाहिए।

बढ़े हैं कोरोना मरीज

यदि राजस्थान में कोरोना के आंकड़ों को देखें तो सक्रिय मामलों की संख्या 260 से बढ़कर 267 हो गई है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के 26 नए मामले पाए गए हैं। जिसके बाद प्रदेश भर में कुल कोरोना मरीज 9,55,173 पहुंच गयी है। जबकि मृतकों की संख्या 8,959 है।

यह भी पढ़ें:

Third Day of Assembly Winter Session: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष ने किया हंगामा, छोड़े काले गुब्बारे

Omicron in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रॉन के 10 नए मामले, देशभर में कुल मामलों की संख्या हुई 97