जयपुर: राजस्थान के चुनावी मैदान में आज कई दिग्गज उतरेंगे. भाजपा की तरफ से पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मोर्चा संभालेंगे. वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी दो रैलियां करेंगे. इसके अलावा सांगानेर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रोड शो करेंगी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगी। पीएम मोदी […]
जयपुर: राजस्थान के चुनावी मैदान में आज कई दिग्गज उतरेंगे. भाजपा की तरफ से पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मोर्चा संभालेंगे. वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी दो रैलियां करेंगे. इसके अलावा सांगानेर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रोड शो करेंगी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज दो चुनावी रैली है. प्रधानमंत्री मोदी पहले चूरू के तारानगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी झुंझुनू पहुंचेंगे और यहां दोपहर एक बजे रैली करेंगे. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 19 नवंबर को शाहपुरा और कोटपूतली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बीकानेर के दौरे पर रहेंगी और यहां पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
आपको बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आज जयपुर में रोड शो करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली करेंगी. इसके बाद स्मृति ईरानी शाहपुरा में रोड शो करेंगी।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन