Advertisement

राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

राजस्थान: जयपुर। राजस्थान से केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के भाई अग्रसेन गहलोत (Agrasen Gehlot) के ठिकानों पर सीबाई ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है।  बताया जा रहा है कि अग्रसेन के जोधपुर स्थित आवास पर इस वक्त सीबीआई (CBI) की टीमे छापेमारी कर […]

Advertisement
राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी
  • June 17, 2022 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

राजस्थान:

जयपुर। राजस्थान से केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के भाई अग्रसेन गहलोत (Agrasen Gehlot) के ठिकानों पर सीबाई ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है।  बताया जा रहा है कि अग्रसेन के जोधपुर स्थित आवास पर इस वक्त सीबीआई (CBI) की टीमे छापेमारी कर रही है। वहीं मंडोर में मौजूद उनके घर पर भी शुक्रवार सुबह से सीबीआई के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी अग्रसेन के ठिकानों पर रेड डाल चुकी है। खबरों के मुताबिक उर्वरक घोटाला केस (Fertilizer Scam Case) में सीबीआई ये छापेमारी कर रही है।

उर्वरक निर्यात करने का आरोप

बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत पर यूपीए सरकार (UPA government) के दौरान 2007 से 2009 के बीच सब्सिडी वाले उर्वरक को निर्यात करने का आरोप है। इसे लेकर कस्टम डिपार्टमेंट (Customs Department) ने अग्रसेन पर किसानों को सब्सिडी पर मिलने वाले म्यूरिएट ऑफ पोटाश (Muriate of Potash) को विदेश में निर्यात करने पर 60 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) भी उनके ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। साल 2021 के सितंबर महीने में उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ भी हुई थी।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement