नई दिल्ली: देश के उत्तरी भाग में मानसून का असर दिखाई दे रहा है जहां हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. रविवार का दिन भी इन्हीं मुश्किलों से भरा रहा. शिमला के रामपुर से बादल फटने की घटना सामने आ रहे है जिससे कई बीघा फसलों को […]
नई दिल्ली: देश के उत्तरी भाग में मानसून का असर दिखाई दे रहा है जहां हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. रविवार का दिन भी इन्हीं मुश्किलों से भरा रहा. शिमला के रामपुर से बादल फटने की घटना सामने आ रहे है जिससे कई बीघा फसलों को नुकसान पहुंचा है.
दरअसल सर्पारा गांव में बनी 14 मेगावाट की ग्रीनको प्रोजेक्ट की पेनस्टॉक लाइन पर बादल फटने की घटना सामने आई जिसके बाद तेज बहाव के कारण फसलों को काफी क्षति पहुंची है. दूसरी ओर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भी भारी बारिश का कहर दिखाई दिया जिसकी वजह से सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा भी रोक दी गई. देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और टिहरी-पैड़ी में भी भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
हिमाचल प्रदेश में IMD ने अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है जहां अचानक बादल फटने की आशंका जताई गई है. इस बीच चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और मंडी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण निचले इलाके पानी में डूब रहे हैं. बारिश की वजह से राज्य भर की सड़कों पर भी जाम लगना शुरू हो गया है. रविवार रात कुल्लू में आठ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जलभराव के कारण कुल्लू के मोहाल में कई वाहन बहने की भी खबर सामने आई है. इस बीच रेल ट्रैक भी बाधित रहा.
उत्तराखंड के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और टिहरी और पौड़ी में तेज बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. बात करें हरिद्वार और देहरादून की तो बारिश की वजह से वहां भी जलभराव की स्थिति देखी जा रही है जिसकी कई तस्वीरें सामने आई हैं.
पहाड़ों के अलावा मैदानी इलाकों की बात करें तो यहां भी बारिश का कहर लगातार जारी है. रविवार को दिल्ली-NCR की सड़कें लबालब नज़र आईं जिसके बाद गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पानी में डूबा दिखाई दिया. इतना ही नहीं हरियाणा के पंचकूला में भरी बारिश की वजह से एक महिला की गाड़ी नदी में बह गई. वहीं मुंबई में लगातार जारी बारिश में घाटकोपर स्थित त्रिमूर्ति बंगले का कुछ भाग गिर गया जिसके मलबे के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई.