लखीमपुर/गुवाहाटी: असम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमला हुआ है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि लखीमपुर में भारतीय जनता पार्टी के गुंडों ने यात्रा के काफिले पर हमला किया है. कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर लिखा है, बीजेपी के गुंडों ने यात्रा के पोस्टर-बैनर फाड़े और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. बीजेपी वाले यात्रा को मिल रहे अपार समर्थन से घबरा गए हैं.
कांग्रेस ने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा है, ‘असम के लखीमपुर में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के काफिले पर BJP के गुंडों ने हमला कर दिया. BJP के गुंडों ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के पोस्टर-बैनर फाड़े और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. ये कायराना और शर्मनाक हरकत दिखाती है कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को मिल रहे प्यार और जनसमर्थन से BJP सरकार घबरा गई है, डर गई है. लेकिन मोदी सरकार और उसके इशारों पर चलने वाले असम के CM ये अच्छी तरह समझ लें. यह भारत की यात्रा है, अन्याय के खिलाफ न्याय की यात्रा है. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को कोई शक्ति नहीं रोक सकती. यात्रा जारी रहेगी… न्याय का हक, मिलने तक.
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने भी इस कथित हमले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम जहां ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के जरिए असम की सुंदरता, सांस्कृतिक इतिहास और समन्वय को दुनिया को दिखा रहे हैं. वहीं, भाजपा की सरकार अपनी छोटी मानसिकता से लोगों को बार-बार परेशान कर रही है. राहुल गांधी विभिन्न स्थानों पर जाकर वहां शांति और अमन की प्रार्थना कर रहे हैं. इस यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. वहीं, बीजेपी के गुंडे अलग-अलग शहरों में जाकर दुकानदार, व्यापारियों, ठेला चालकों और युवाओं को धमका रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि भाजपा के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की नींद इस वक्त उड़ चुकी है.
सीट शेयरिंग का मुद्दा आसानी से सुलझा लेंगे… I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बोले राहुल गांधी
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…