Rahul gandhi नई दिल्ली, Rahul gandhi कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शानिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत जल्द ही ‘नफरत और गुस्से के चार्ट’ में शीर्ष स्थान पर पहुच सकता है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारत के हंगर, फ्रीडम और हैपीनेस इंडेक्स की रैंकिंग साझा की। ट्वीट के मुताबिक […]
नई दिल्ली, Rahul gandhi कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शानिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत जल्द ही ‘नफरत और गुस्से के चार्ट’ में शीर्ष स्थान पर पहुच सकता है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारत के हंगर, फ्रीडम और हैपीनेस इंडेक्स की रैंकिंग साझा की। ट्वीट के मुताबिक भारत ग्लोबल हंगर इंडेक्स (Global Hunger Index) में 101वें, फ्रीडम में 119वें और हैपीनेस के मामले में 136वें स्थान पर है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स के अनुसार भारत में भूख का स्तर 27.5 के स्कोर के साथ गंभीर बना हुआ है. वहीं बेलारूस उन 18 देशों में से एक है, जिनका जीएचआई स्कोर 5 से कम है.
इससे पहले साल 2021 ह्यूमन फ्रीडम इंडेक्स रिपोर्ट (Human freedom index report) के अनुसार भारत 165 देशों में से 119वें स्थान पर था. बता दें फिनलैंड को लगातार पांचवें साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश घोषित किया गया है, जबकि अफगानिस्तान को सबसे नाखुश के रूप में स्थान दिया गया है, इसके बाद लेबनान का स्थान है.
Hunger Rank: 101
Freedom Rank: 119
Happiness Rank: 136But, we may soon top the Hate and Anger charts! pic.twitter.com/pJxB4p8DEt
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 19, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगातार बीजेपी पर नफरत की राजनीति फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में भी लोगों से इस नफरत की राजनीति को हराने के आग्रह किया था। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, उल्टा कांग्रेस का पांच राज्यों में सुपड़ा साफ हो गया। जिस पंजाब में पार्टी ने 1 दशक तक राज किया, वहीं इस बार पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। पंजाब में इस बार AAP की आंधी में कई दिग्गज नेताओं के टेंट जमीन से उखड़ गए।
पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा कि विनम्रता से लोगों के फैसले को स्वीकार करें. जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वॉलिंटियर्स को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं. हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे।