Election Result 2022
नई दिल्ली, Election Result 2022 पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के इस साल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना बयान दिया है. जहां कांग्रेस को पांचो राज्यों में कम वोट मिले वहीं उत्तरप्रदेश में उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा.
क्या बोले राहुल गांधी
पांच राज्यों के चुनाव नतीजों पर राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा, हमने जनता के फैसले को पूरी विनम्रता से स्वीकार किया है. जनादेश जीतने वालों को हमारी शुभकामनाऐं. उन्होंने आगे कहा मैं सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण और कड़ी मेहनत को लेकर धन्यवाद देता हूं. हम अपनी हार से सीखेंगे और भारत के लोगों के लिए हमेशा काम करते रहेंगे.
ये रही पार्टी की चुनावी स्थिति
पांच राज्यों की बात करें तो पंजाब में कांग्रेस को कुल 117 सीटों में से केवल 18 सीटें ही मिल पायीं. यूपी में कांग्रेस ने 403 सीटों में से 2 ही अपने नाम की. उत्तराखंड में भी कांग्रेस के खाते में कुल 70 सीटों में से 18 ही मिल पायी. वहीँ गोवा में 40 में से 11 और मणिपुर में 60 सीटों में से केवल 5 सीटें ही मिल पायी. जहां पंजाब में कॉग्रेस की हार को काफी बड़ा माना जा रहा है. यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच टक्कर मानी जा रही थी.