नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय ब्रिटेन में है. जहां उन्होंने शुक्रवार को लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर वार किया।
कांग्रेस नेता राहुल ने इस दौरान केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। राहुल ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके (आरएसएस) के लिए भारत एक सोने की चिड़िया है। जिसमें कर्मों के आधार पर लोगों का हिस्सा बांटना चाहते हैं. राहुल ने कहा कि इस हिस्सेदारी में दलितों के लिए कोई स्थान नहीं है।
राहुल गांधी ने आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन में कहा कि चुनावों में कांग्रेस की हार की बड़ी वजह ध्रुवीकरण और सत्ता का मीडिया पर नियंत्रण है। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने लोगों के बीच अपनी पैठ बना ली है। अब कांग्रेस और विपक्षी दलों को भी ऐसा ही करना होगा। जो 60-70% लोग बीजेपी को को वोट नहीं करते है, उन्हें हमे एकजुट करना होगा।
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार और आरएसएस भारत को एक भूगोल की तरह देखते हैं। लेकिन मेरे और कांग्रेस के लिए देश लोगों से बनता है। राहुल ने जोर देकर कहा कि भारत में इस वक्त अच्छे हालात नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पूरे देश में केरोसिन छिड़क दिया है। अब बस एक चिंगारी से पूरे देश में आग भड़क सकती है।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि भारत में इस वक्त राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच संवाद की कमी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसी की सुनते नहीं है। राहुल ने कहा कि कुछ अफसरों ने उन्हें बताया कि विदेश विभाग के में भी काफी बदलाव आ चुका है। उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार किसी भी विपक्षी नेता की सुनती नहीं है।
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…