Rahul Gandhi Poster: राहुल गांधी के पोस्टर को लेकर प्रियंका ने पीएम मोदी और नड्डा से किए सवाल, कहा- आप राजनीति को…

नई दिल्ली: बीजेपी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दशानन के रूप में दर्शाते हुए एक पोस्टर जारी किया है. जिस पर कांग्रेस पार्टी आग बबूला हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर से कई सवाल किए हैं.

प्रियंका गांधी ने किए कई सवाल

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा है, ‘सर्वश्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा आप राजनीति और बहस-मुबाहसे को गिरावट की कौन-सी मंज़िल तक ले जाना चाहते हैं? आपकी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो हिंसक और उकसाऊ ट्वीट किये जा रहे हैं, क्या उसमें आपकी सहमति है? ज्यादा समय नहीं बीता, आपने शुचिता की कसम खायी थी. क्या वादों की तरह कसमें भी भूल गये?’

जयराम रमेश बोले- मंशा क्या है?

इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी बीजेपी की पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है, ‘बीजेपी के आधिकारिक हैंडल पर राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाने वाले घटिया ग्राफ़िक के पीछे वास्तविक मंशा क्या है? इसका स्पष्ट रूप से एक ही मकसद है- एक कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के ख़िलाफ हिंसा के लिए उकसाना और भड़काना, जिनके पिता और दादी की हत्या उन ताकतों ने की थी जो भारत को तोड़ना चाहते थे.’

बीजेपी ने शेयर किया था पोस्टर

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुरुवार को एक पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रावण के रूप में दर्शाया गया है. इसके साथ ही लिखा है, ‘नए युग का रावण यहां है. वह बुरा है, धर्म विरोधी, राम विरोधी है, उसका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है.’

यह भी पढ़ें-

प्रियंका गांधी ने भाजपा को घेरा- चरम पर है महंगाई और बेरोजगारी

Tags

'rahul gandhi poster'inkhabarJP NaddaPM modipriyanka gandhipriyanka gandhi newsPriyanka Gandhi On BJPRahul Gandhirahul gandhi newsजेपी नड्डा
विज्ञापन