Rahul Gandhi PC: ‘PM डरे हुए हैं…मुझे बोलने नहीं देंगे’ -अडानी मामले पर राहुल का बयान

नई दिल्ली: इस समय देश में बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. इस बीच राहुल गाँधी के लंदन में दिए गए भाषण को लेकर खूब बवाल जारी है. पक्ष के कई नेताओं ने कांग्रेस सांसद से अपने भाषण और विदेश में भारतीय सरकार पर लगाए गए आरोपों को लेकर माफ़ी की मांग की […]

Advertisement
Rahul Gandhi PC: ‘PM डरे हुए हैं…मुझे बोलने नहीं देंगे’ -अडानी मामले पर राहुल का बयान

Riya Kumari

  • March 16, 2023 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इस समय देश में बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. इस बीच राहुल गाँधी के लंदन में दिए गए भाषण को लेकर खूब बवाल जारी है. पक्ष के कई नेताओं ने कांग्रेस सांसद से अपने भाषण और विदेश में भारतीय सरकार पर लगाए गए आरोपों को लेकर माफ़ी की मांग की है. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने गुरुवार (16 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले राहुल?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर और केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अडानी मुद्दे को लेकर डरे हुए हैं जहां प्रधानमंत्री कई सवालों का जवाब देने से बच रहे हैं. मैं सांसद हूं संसद में जवाब देना मेरी ड्यूटी है इसलिए अडानी और मोदी जी के रिश्ते पर मैंने सवाल पूछे. आगे राहुल गाँधी कहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि ये (केंद्र सरकार) मुझे बोलने देंगे. आगे राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा की अडानी और प्रधानमंत्री के बीच रिश्ता क्या है? बता दें, राहुल गाँधी आज सदन पहुंचे जहां उन्होंने सदन की कार्यवाही में भाग लिया लेकिन हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.

पहले चरण में भी हुआ बवाल

बता दें, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले राहुल गाँधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने राहुल गाँधी से लोकसभा में बोलने की इज़ाज़त मांगी है. गौरतलब है कि बजट सत्र के पहले चरण के दौरान राहुल गांधी ने अडानी मामले को लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर कई सवाल उठाए थे. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे का भी ज़िक्र किया.

 

भाजपा नेताओं पर क्या बोले राहुल?

राहुल गाँधी ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि कल मुझे संसद में बोलने दिया जाएगा जहाँ आज मेरे पहुंचने के एक मिनट बाद ही सदन स्थगित हो गया था। सदन में कुछ दिन पहले जो मैंने भाषण दिया। अदाणी को लेकर जो सवाल उठाए गए थे उसे भी हटा दिया गया ठगा, क्योंकि ये सरकार हंगामा कर के मामले से ध्यान हटाना चाहती है।

‘मैं जवाब दूंगा…’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गाँधी ने कहा कि सरकार के चार मंत्रियों ने हंगामे का नेतृत्व किया था। मेरे सवालों के जवाब देने से बचने के लिए यह सब किया जा रहा है। मैं सांसद हूं तो मेरी पहली जिम्मेदारी संसद में जवाब देने की है इसलिए पहले मैं संसद में जवाब दूंगा… उसके बाद ही आपसे रूबरू होऊंगा और विस्तार से बात करूंगा।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement