नई दिल्ली: इस समय देश में बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. इस बीच राहुल गाँधी के लंदन में दिए गए भाषण को लेकर खूब बवाल जारी है. पक्ष के कई नेताओं ने कांग्रेस सांसद से अपने भाषण और विदेश में भारतीय सरकार पर लगाए गए आरोपों को लेकर माफ़ी की मांग की […]
नई दिल्ली: इस समय देश में बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. इस बीच राहुल गाँधी के लंदन में दिए गए भाषण को लेकर खूब बवाल जारी है. पक्ष के कई नेताओं ने कांग्रेस सांसद से अपने भाषण और विदेश में भारतीय सरकार पर लगाए गए आरोपों को लेकर माफ़ी की मांग की है. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने गुरुवार (16 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखे.
In the morning, I went to Parliament and spoke with the Speaker (Lok Sabha) that I want to speak. Four ministers of the govt had put allegations against me so I have a right to keep my views in the house. I'm hopeful that I will be allowed to Speak in Parliament tomorrow: Rahul… pic.twitter.com/SI03RUotM6
— ANI (@ANI) March 16, 2023
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर और केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अडानी मुद्दे को लेकर डरे हुए हैं जहां प्रधानमंत्री कई सवालों का जवाब देने से बच रहे हैं. मैं सांसद हूं संसद में जवाब देना मेरी ड्यूटी है इसलिए अडानी और मोदी जी के रिश्ते पर मैंने सवाल पूछे. आगे राहुल गाँधी कहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि ये (केंद्र सरकार) मुझे बोलने देंगे. आगे राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा की अडानी और प्रधानमंत्री के बीच रिश्ता क्या है? बता दें, राहुल गाँधी आज सदन पहुंचे जहां उन्होंने सदन की कार्यवाही में भाग लिया लेकिन हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
A few days ago, I gave a speech in the house raising questions on Modiji & Adaniji, that speech was expunged. There wasn't anything in the speech that I didn't take out from public records: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/K5lT7hakiW
— ANI (@ANI) March 16, 2023
बता दें, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले राहुल गाँधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने राहुल गाँधी से लोकसभा में बोलने की इज़ाज़त मांगी है. गौरतलब है कि बजट सत्र के पहले चरण के दौरान राहुल गांधी ने अडानी मामले को लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर कई सवाल उठाए थे. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे का भी ज़िक्र किया.
As the allegations have been made in Parliament, it is my democratic right to have the opportunity to speak. If Indian democracy was functioning I would be able to speak in Parliament. So, actually what you are seeing is a test of Indian democracy: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/ymMYiXh97h
— ANI (@ANI) March 16, 2023
राहुल गाँधी ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि कल मुझे संसद में बोलने दिया जाएगा जहाँ आज मेरे पहुंचने के एक मिनट बाद ही सदन स्थगित हो गया था। सदन में कुछ दिन पहले जो मैंने भाषण दिया। अदाणी को लेकर जो सवाल उठाए गए थे उसे भी हटा दिया गया ठगा, क्योंकि ये सरकार हंगामा कर के मामले से ध्यान हटाना चाहती है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गाँधी ने कहा कि सरकार के चार मंत्रियों ने हंगामे का नेतृत्व किया था। मेरे सवालों के जवाब देने से बचने के लिए यह सब किया जा रहा है। मैं सांसद हूं तो मेरी पहली जिम्मेदारी संसद में जवाब देने की है इसलिए पहले मैं संसद में जवाब दूंगा… उसके बाद ही आपसे रूबरू होऊंगा और विस्तार से बात करूंगा।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद