November 3, 2024
Advertisement
  • होम
  • top news
  • पिता राजीव से ज्यादा बुद्धिमान राहुल गांधी, सैम पित्रोदा ने बताया बेस्ट पीएम मैटेरियल
पिता राजीव से ज्यादा बुद्धिमान राहुल गांधी, सैम पित्रोदा ने बताया बेस्ट पीएम मैटेरियल

पिता राजीव से ज्यादा बुद्धिमान राहुल गांधी, सैम पित्रोदा ने बताया बेस्ट पीएम मैटेरियल

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : September 5, 2024, 7:17 am IST
  • Google News

नई दिल्ली। गांधी परिवार के करीबी व इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने रायबरेली सांसद राहुल गांधी को उनके पिता राजीव से बेहतर बताया है। एक इंटरव्यू में पित्रोदा ने कहा कि राजीव की तुलना में उनके बेटे राहुल ज्यादा बुद्धिमान हैं। बुद्धिजीवी होने के साथ साथ राहुल एक बेहतर रणनीति भी बनाते हैं। राहुल गांधी के अंदर फ्यूचर पीएम बनने में सारे गुण मौजूद हैं।

राहुल की इमेज खराब की गई

सैम पित्रोदा ने कहा कि राजीव गांधी राहुल से थोड़ा ज्यादा मेहनती थे, दोनों का डीएनए एक जैसा है और दोनों इंडिया ऑफ इंडिया के संरक्षक हैं। पित्रोदा ने आगे ये भी कहा कि राहुल की इमेज खराब करने के लिए लाखों करोड़ों डॉलर खर्च किए गए।  मीडिया में जो राहुल की इमेज गढ़ी गई वो प्लान्ड कैंपेन का हिस्सा थी। राहुल काफी पढ़े लिखे हैं लेकिन सबको ये बताया गया कि वो कभी कॉलेज ही नहीं गए हैं।

राहुल की वास्तविक छवि अब जनता के सामने

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि अब राहुल की वास्तविक छवि सामने आ रही है। अब वो वैसे ही दिख रहे हैं जैसे वे सच में हैं। दो भारत जोड़ो यात्राओं ने इसमें मदद की है। इसका श्रेय राहुल को देना चाहिए कि उन्होंने लंबे समय तक इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी और जीत गए। मैंने कई प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया जैसे कि राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव,  वीपी सिंह, चंद्रशेखर, मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा। इन्हें करीब से देखा लेकिन राहुल और राजीव में यही अंतर है कि राहुल अपने पिता से ज्यादा बुद्धिमान और विचारक हैं।

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

JK: श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट, 15 लोग घायल, कल यहीं हुआ था एनकाउंटर
JK: श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट, 15 लोग घायल, कल यहीं हुआ था एनकाउंटर
‘तुम हमेशा यहीं हो’ भाई दूज पर बहन शाहनील का शुभमान गिल के लिए खास संदेश, शहनील हुई इमोशनल
‘तुम हमेशा यहीं हो’ भाई दूज पर बहन शाहनील का शुभमान गिल के लिए खास संदेश, शहनील हुई इमोशनल
इन चीजों की चटनी खाकर खुद को बीमारियों से बचा सकते है, जिंदगी हो सकती है लंबी
इन चीजों की चटनी खाकर खुद को बीमारियों से बचा सकते है, जिंदगी हो सकती है लंबी
मौत को देना है दावत तो महंगाई पर बोलो, सरकार बनी कसाई, 29 बच्चें को उतार सकती मौत के घाट
मौत को देना है दावत तो महंगाई पर बोलो, सरकार बनी कसाई, 29 बच्चें को उतार सकती मौत के घाट
इस देश में पिता गोद ली हुई बेटी को बना सकता अपनी धर्म पत्नी, सरकार ने खुद बनाया ये शर्मनाक कानून
इस देश में पिता गोद ली हुई बेटी को बना सकता अपनी धर्म पत्नी, सरकार ने खुद बनाया ये शर्मनाक कानून
इस चीज को अगर कर लिया डाइट में शामिल, तो ब्लड शुगर से लेकर बीपी तक रहेगा कंट्रोल
इस चीज को अगर कर लिया डाइट में शामिल, तो ब्लड शुगर से लेकर बीपी तक रहेगा कंट्रोल
मुंबई में रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, एक ही टेस्ट में दो बार ‘पंजा’ खोलने वाले बने दूसरे गेंदबाज
मुंबई में रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, एक ही टेस्ट में दो बार ‘पंजा’ खोलने वाले बने दूसरे गेंदबाज
विज्ञापन
विज्ञापन