Advertisement
  • होम
  • top news
  • Rahul Gandhi Manipur visit: हिंसा प्रभावित लोगों से मिलने मणिपुर जाएंगे राहुल गांधी, शाह करेंगे बिहार दौरा

Rahul Gandhi Manipur visit: हिंसा प्रभावित लोगों से मिलने मणिपुर जाएंगे राहुल गांधी, शाह करेंगे बिहार दौरा

इंफाल: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद राहुल गांधी आज यानी 29 जून से मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. आज वह राज्य में हुई हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे और राहत शिविरों का दौरा भी करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे. वह मुख्य […]

Advertisement
  • June 29, 2023 6:17 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इंफाल: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद राहुल गांधी आज यानी 29 जून से मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. आज वह राज्य में हुई हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे और राहत शिविरों का दौरा भी करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे. वह मुख्य तौर पर राजधानी इंफाल और चुराचांदपुर के शिविरों में जाएंगे और पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे.

पूर्व सीएम करेंगे स्वागत

गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले दो महीनों से हिंसा जारी है जहां हिंसा होने के बाद राहुल गांधी का ये पहला मणिपुर दौरा होगा. जानकारी के अनुसार कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी राहुल के मणिपुर दौरे पर उनके साथ रहेंगे. बता दें, पहले ही पूर्व सीएम इबोबी इंफाल पहुंच चुके हैं जहां आज इबोबी बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कांग्रेस नेताओं का स्वागत करेंगे. उनके अलावा राज्य के कई कांग्रेस नेता भी राहुल गांधी की इस मणिपुर यात्रा में शामिल होंगे.

राहुल गांधी के इस दौरे की जानकारी कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, , “राहुल गांधी 29-30 जून को मणिपुर का दौरा करेंगे। वह अपनी यात्रा के दौरान राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।”

बिहार जाएंगे गृह मंत्री

दूसरी ओर भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार के रूप में विख्यात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज बिहार में रैली को संबोधित करेंगे. बीते सप्ताह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद पहली बार भाजपा को कोई शीर्ष नेता बिहार के दौरे पर आने वाला है. उनका आखिरी बिहार दौरा लगभग तीन महीने पहले था.

ये होगा शेड्यूल

समाचार एजेंसी ने अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर जानकारी दी है कि आज दोपहर केंद्रीय गृह मंत्री पटना पहुंचेंगे जहां से वह हेलीकॉप्टर से लखीसराय के लिए रवाना होंगे. लखीसराय में शाह एक रैली को संबोधित करेंगे जिससे पहले वह भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित प्रसिद्ध मंदिर अशोक धाम में पूजा.अर्चना करेंगे। इस रैली में राज्य के लोगों के अलावा भाजपा के कई बड़े नेता भी नज़र आ सकते हैं. इस दौरान पीएम मोदी की सरकार के नौ साल पूरे होने के बाद होने वाली प्रगति को बताए जाने की संभावना है.

Advertisement