पहलवानों से हुई बदसलूकी को राहुल गांधी ने बताया शर्मनाक, कहा- ढोंग है मोदी सरकार का बेटी बचाओ अभियान

नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर 3 मई की रात पहलवानों के साथ हुई कथित बदसलूकी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने केंद्र सरकार के बेटी बचाव अभियान को ढोंग बताया है। राहुल ने कहा है कि देश के नामी खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव होना बहुत ही शर्मनाक है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मोदी सरकार का ‘बेटी बचाओ’ बस ढोंग है! असलियत में भारतीय जनता पार्टी भारत की बेटियों पर अत्याचार करने से कभी पीछे नहीं हटती है।

देश के खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव बहुत ही शर्मनाक है।

‘बेटी बचाओ' बस ढोंग है! असल में भाजपा भारत की बेटियों पर अत्याचार करने से कभी पीछे नहीं हटी है। pic.twitter.com/TRgPyM8UbF

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 4, 2023

प्रियंका गांधी ने किया ये ट्वीट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पहलवानों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा है कि अपनी कड़ी मेहनत और लगन से देश और अपने परिवार का नाम रोशन करने वाली महिला खिलाड़ियों के आंसू देखकर बहुत दुख हो रहा है। इस मामले में जल्द सुनवाई हो और खिलाड़ियों को न्याय मिले।

अपनी कड़ी मेहनत और लगन से देश व अपने परिवार का नाम रोशन करने वाली महिला खिलाड़ियों के आंसू देखकर बहुत दुख होता है।

इनकी सुनवाई हो और न्याय दिया जाए। pic.twitter.com/ofZwrd7m3R

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 4, 2023

बीकेयू नेता पहुंचे जतंर-मंतर

बता दें कि पहलवानों के समर्थन विपक्षी दलों के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन के नेता भी जंतर-मंतर पहुंचना शुरू हो गए हैं। हालांकि पुलिस बैरिकेडिंग की वजह से वे धरनास्थल के पास नहीं जा पा रहे हैं। इनखबर से बातचीत में बीकेयू नेताओं ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि जो पहलवान देश का नाम रोशन करते हैं, मेडल लाते हैं, उनका लगातार शोषण किया जा रहा है।

Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में BKU नेता पहुंचे जंतर-मंतर Delhi Police ने नहीं मिलने दिया।#jantarmantar #wrestlerprotest #delhipolice #BJP pic.twitter.com/n0FFYPRYTy

— InKhabar (@Inkhabar) May 4, 2023

बच्चों से मिलने नहीं दे रहे हैं

किसान नेताओं का कहना है कि पुलिस प्रशासन हमें अपने बच्चों से मिलने नहीं दे रहा है। कल रात में पहलवानों के साथ जो हुआ है, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उसे सभी ने देखा है। जनता को कमजोर नहीं समझना चाहिए। ये तानाशाही सरकार पहले किसानों और अब पहलवानों के साथ गलत बर्ताव कर रही है। अब आगे दिल्ली में क्या होगा, ये सरकार खुद देख ले।

पूनिया ने गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी

बजरंग पूनिया ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने 3 मई की रात दिल्ली पुलिस के साथ हुई कथित धक्का-मुक्की और कहासुनी की घटना का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस वालों ने पहलवानों पर हमला कर दो रेसलर के सिर फोड़ दिए। साथ ही विनेश फोगाट को गाली दी और साक्षी मलिक, संगीता फोगाट के साथ बदसलूकी की।

Wrestlers Protest: बजरंग पूनिया बोले- न्याय नहीं मिला तो वापस कर देंगे जीते हुए मेडल और पुरस्कार

पहलवानों के साथ हुई मारपीट से माहौल गरमाया, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ जंतर-मंतर, दिल्ली बॉर्डर सील

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई

Tags

Beti Bachao campaigndushyant phogat head injurydushyant phogat injured newsdushyant phogat newsdushyant phogat wrestlers protestgeeta phogat brother injuredRahul Gandhiwrestlers protes latest updateWrestlers protestwrestlers protest delhiwrestlers protest jantar mantarwrestlers protest latest news
विज्ञापन