Advertisement
  • होम
  • top news
  • राहुल बाबा आंख खोलो, इटालियन नहीं भारतीय चश्मे से देखों, पता चलेगा 8 साल में क्या हुआ- अमित शाह

राहुल बाबा आंख खोलो, इटालियन नहीं भारतीय चश्मे से देखों, पता चलेगा 8 साल में क्या हुआ- अमित शाह

अमित शाह: ईटानगर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस वक्त अरूणाचल प्रदेश के दौरे पर है। जहां पर आज उन्होंने नामसाई में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि मेरे कांग्रेसी मित्र बोलते हैं कि पिछले 8 साल में मोदी जी ने क्या किया? ये कांग्रेस वाले आंख बंद […]

Advertisement
राहुल बाबा आंख खोलो, इटालियन नहीं भारतीय चश्मे से देखों, पता चलेगा 8 साल में क्या हुआ- अमित शाह
  • May 22, 2022 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

अमित शाह:

ईटानगर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस वक्त अरूणाचल प्रदेश के दौरे पर है। जहां पर आज उन्होंने नामसाई में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि मेरे कांग्रेसी मित्र बोलते हैं कि पिछले 8 साल में मोदी जी ने क्या किया? ये कांग्रेस वाले आंख बंद करके विकास को ढूंढ रहे हैं। राहुल बाबा आंख खोल दो, इटालियन चश्मा निकाल कर भारतीय चश्मा पहन लो तो पता चलेगा कि 8 साल में क्या हुआ है।

जो 50 साल में नहीं हुआ वो 8 साल में हुआ

अमित शाह ने आगे कहा कि पेमा खांडू और नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकार ने इन 8 सालों में पर्यटन को बढ़ाने के लिए, यहां के लॉ एंड ऑर्डर को शांति प्रदान करने के लिए, इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए और विकास को बढ़ाने के लिए काम किया है वो पिछले 50 साल में नहीं हुआ है।

राहुल ने दिया था ये बयान

बता दें कि इससे पहले शनिवार को लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित आइडियाज फॉर इंडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि चीनी सेना आज भारत के अंदर बैठी है। चीन ने पैंगोंग झील के ऊपर एक बहुत बड़े पुल का निर्माण भी कर लिया है। राहुल ने आगे कहा कि वे (चीन) लगातार बुनियादी ढांचे का विकास कर रहे हैं और निश्चित तौर पर किसी बड़ी चीज की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन भारत सरकार आज इसके बारे में बात नहीं करना चाहती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार इस पूरी चर्चा को दबाना चाहती है और ये भारत के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है।

बीजेपी ने पूरे देश में छिड़का केरोसिन- राहुल गांधी

गौरतलब है कि कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार और आरएसएस भारत को एक भूगोल की तरह देखते हैं। लेकिन मेरे और कांग्रेस के लिए देश लोगों से बनता है। राहुल ने जोर देकर कहा कि भारत में इस वक्त अच्छे हालात नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पूरे देश में केरोसिन छिड़क दिया है। अब बस एक चिंगारी से पूरे देश में आग भड़क सकती है।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement