नई दिल्ली: जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था वो पल आ गया है. आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने बॉलीवुड की बबली गर्ल परिणीति चोपड़ा संग सात जन्मों का नाता जोड़ लिया है. इस समय पूरा देश इस जोड़ी को ढेर सारी बधाइयां दे रहा है जहां राघव चड्ढा ने परिणीति चोपड़ा संग सात फेरे ले लिए हैं. जानकारी का अनुसार अब परिणीति की विदाई भी हो रही है जहां दूल्हे का सहरा’ सॉन्ग पर परिणीति ने अपने घरवालों को अलविदा कहा है.
ख़बरों के अनुसार कपल की शादी के बाद रात में पार्टी भी होने जा रही है. हालांकि अब तक फैंस को इस जोड़ी की एक भी तस्वीरें देखने को नहीं मिली हैं. फैंस दोनों को शादी के जोड़े में देखने के लिए तरस गए हैं. जहां परी का दुल्हन लुक अभी भी फैंस के बीच एक्साइटमेंट का टॉपिक बना हुआ है.
इस बीच सोशल मीडिया परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हल्दी, मेहंदी की तस्वीरों से भरा हुआ है. शादी की अबतक वैसे तो कोई पूरी तस्वीर सामने नहीं आई है लेकिन इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने परिणीति संग फोटो शेयर की है. यूज़र ने लिखा है कि एक्ट्रेस की मेहंदी में शामिल होना उनके लिए बहुत बड़ी बात है. फोटो में परिणीति बेहद सिंपल कुर्ते और व्हाइट पैंट में दिखाई दे रही हैं. उनके हाथों पर सिंपल मेहंदी लगी हुई है. परिणीति ने हैवी नेकपीस से अपने लुक को कम्प्लीट किया और पोज़ दिए. यह एक्ट्रेस की मेहंदी के दौरान की फोटो बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार परिणीति और राघव की शादी में विशेष तरह के पकवान सर्व किए जा रहे हैं. इन पकवानों की लिस्ट भी जारी हो चुकी है. लिस्ट के अनुसार डिनर में एवाकाडो पिज्जा, एवाकाडो रोल्स सर्व होने जा रहे हैं. वहीं नॉन वेज आइटम में बारातियों को सामन और टूना फिश सर्व की जाने वाली है.
आखिरकार वो शुभ घड़ी आ ही गई है जिसका सभी को इंतज़ार था. कुछ ही समय बाद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी कर एक-दूसरे के हो जाएंगे और दोनों का ये साथ सात जन्मों के लिए बंध जाएगा. जहां उदयपुर के लीला पैलेस होटल में ये जोड़ी एक-दूसरे की होने जा रही है जहां इस समय पूरा देश इस कपल को शादी के दिन की शुभकामनाएं दे रहा है. इस बीच राघव चड्ढा को नांव में सवार देखा गया जहां वाइट कलर की शेरवानी पहने राघव चड्ढा फूलों से सजी इस नांव में अपने सभी मेहमानों के साथ नज़र आए.
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…