• होम
  • top news
  • IPL 2022 Auction: आईपीएल ऑक्शन पर आर अश्विन बोले- मुझे विश्वास था कि राजस्थान मुझे खरीद लेगी

IPL 2022 Auction: आईपीएल ऑक्शन पर आर अश्विन बोले- मुझे विश्वास था कि राजस्थान मुझे खरीद लेगी

IPL 2022 Auction: नई दिल्ली, भारत और श्रीलंका के बीच चल रही क्रिकेट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स से जुड़ गए है. अश्विन का राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ ये पहला सीजन है. इसी बीच मेगा ऑक्शन 2022 (IPL 2022 Auction) में […]

IPL 2022 Auction
inkhbar News
  • March 21, 2022 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

IPL 2022 Auction:

नई दिल्ली, भारत और श्रीलंका के बीच चल रही क्रिकेट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स से जुड़ गए है. अश्विन का राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ ये पहला सीजन है. इसी बीच मेगा ऑक्शन 2022 (IPL 2022 Auction) में खुद की खरीद पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनको पक्का विश्वास था कि राजस्थान रॉयल्स की टीम उनको खरीद लेगी.

कठिन टूर्नामेंट है आईपीएल

आर अश्विन (R Ashwin) ने आईपीएल के अपने अनुभवों के बारे में बात करते हुए कहा कि ये प्रतियोगिता कठिन है, इसमें हर सीजन में बहुत उतार-चढ़ाव होता है, जो आप पर कई प्रभाव डालते है. उन्होंने आगे कहा कि ओस, पिच और विपक्षी टीम के खिलाफ मैच खेलने से पहले बहुत तैयारी करनी होती है. कई चुनौतियों के लिए आपको हर वक्त तैयार रहना होता है. अश्विन ने कहा कि निजी तौर पर मुझे आईपीएल का हर सीजन रोमांचित करता है, इसका प्रयोग एक विंडो देता है. जिससे मुझे एक बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में ढलने का मौका मिलता है. अश्विन ने कहा कि नतीजे की फिक्र किए बगैर वो हर बार आईपीएल की हिस्सा बनते है..

राजस्थान पांचवी IPL टीम है

बता दे कि आर अश्विन (R Ashwin) को इस बार राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ में खरीदा है. इससे पहले भी वो चार टीमों के सदस्य रह चुके है. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स, किंग्स इलेवन पंजाब जो अब पंजाब किंग्स है और दिल्ली कैपिटल्स भी शामिल है. अश्विन ने बताया कि जब वो आईपीएल ऑक्शन देख रहे थे तो उन्हे मालूम था कि राजस्थान रॉयल्स टीम उनको जरूर खरीदेगी. गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने भी आईपीएल 2022 (IPL 2022 Auction) के लिए अश्विन पर बोली लगाई थी।

 

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!