नई दिल्ली, यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले (Russia Ukraine War) का आज 22वां दिन है. अपने पड़ोसी देश पर हमले को लेकर रूस आज पश्चिमी देशों के निशाने पर है. अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन के देश रूस पर लगातार आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे है. इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी सरकारी टीवी चैनल से देश के नाम संबोधन में कहा कि पश्चिमी देश पूरी दुनिया में अपनी धमक और दादागिरी कायम करना चाहते है, वे चाहते है कि रूस सभी से अलग-थलग हो जाए, लेकिन रूस कभी भी पश्चिमी देशों के आगे झुकेगा नहीं और यूक्रेन में अपने लक्ष्य को हासिल करके रहेगा.
रूसी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि निकट भविष्य में यूक्रेन के पास भयानक तबाही मचाने वाले घातक हथियार हो सकते है, जिसके निशाने पर सिर्फ रूस होगा. पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देश रूस को कमजोर करना चाहते है. जिससे वो दूसरे देशों पर निर्भर हो जाए. उन्होंने कहा कि रूस के ऊपर कोई भी देश अपना मनमाना फैसला थोप नहीं सकता है. रूसी राष्ट्रपति ने प्रतिबंधो से हाने वनाले नुकसान को स्वीकार करते हुए कहा कि हम सब एक देश के रूप में इसे झेल लेंगे.
व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि प्रतिबंधो की आड़ में पश्चिमी देश रूसी लोगों को तबाह करना चाहते है, वे अपनी इस मंशा को खुलेआम दिखा रहे है छुपाने की कोशिश भी तक नहीं कर रहे है. उन्होंने कहा कि रूस के साथ बातचीत में उन लोगों ने जिस तरह से पाखंडपूर्ण आचरण किया उससे साफ जाहिर है कि वे कभी भी रूस को शक्तिशाली देश के रूप में नहीं देखना चाहते है. पुतिन ने कहा कि अगर पश्चिमी देश ये सोच रहे है कि रूस पीछे हट जाएगा और टूट जाएगा तो शायद वो हमारे इतिहास के बारे में नहीं जानते है. हम यूक्रेन में अपने लक्ष्य को हासिल करके रहेंगे।
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…
शॉर्ट फिल्म अनुजा को ऑस्कर 2025 के लिए चुना गया है. 180 क्वालिफाइंग एंट्रीज में…
पृथ्वी शॉ अपनी फिटनेस को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, जिस पर…