Advertisement

Wagner Group in russia: वैगनर के डर से जगह-जगह छिप रहे पुतिन… जेलेंस्की का बड़ा दावा

नई दिल्ली: रूस में बगावत की आग उठने लगी है हालांकि वैगनर ग्रुप का रुख थोड़ा नरम पड़ता नज़र आ रहा है. शनिवार को इस ग्रुप की बगावत के बाद जंग रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर मुड़ गई. इस ग्रुप ने पुतिन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और तख्तापलट की भी धमकी दी. बताया […]

Advertisement
Wagner Group in russia: वैगनर के डर से जगह-जगह छिप रहे पुतिन… जेलेंस्की का बड़ा दावा
  • June 25, 2023 8:29 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: रूस में बगावत की आग उठने लगी है हालांकि वैगनर ग्रुप का रुख थोड़ा नरम पड़ता नज़र आ रहा है. शनिवार को इस ग्रुप की बगावत के बाद जंग रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर मुड़ गई. इस ग्रुप ने पुतिन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और तख्तापलट की भी धमकी दी. बताया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति पत्नी और वैगनर समूह के बीच समझौता हो गया है लेकिन इस बीच बगावत की आग पर यूक्रेन ने बड़ा बयान दिया है.

क्या बोले जेलेंस्की?

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि वैगनप ग्रुप के डर से रूस के राष्ट्रपति पुतिन मॉस्को से भाग गए हैं और कहीं पर छिपे हुए हैं. शनिवार को जेलेंस्की ने कहा कि पत्नी ने खुद के लिए ख़तरा तैयार कर लिया है. मॉस्को के खिलाफ वैगनर ग्रुप ने मोर्चा खोल दिया है ऐसे में वह (पुतिन) बहुत डरे हुए हैं जिसके बाद वह कहीं जाकर छिप गए हैं.

पीठ में छुरा घोंपा है- पुतिन

गौरतलब है कि शनिवार को वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोजिन ने बेहद साफ़ शब्दों में कहा था कि जल्द ही देश को नया राष्ट्रपति मिलेगा. इससे पहले भी कई मौकों पर उन्होंने रूस की आलोचना की थी लेकिन ये शनिवार को उन्होंने साफ़ तौर पर पहली बार राष्ट्रपति पत्नी का नाम लिया था. इसपर पुतिन ने कहा था कि प्रिगोजिन ने उनकी पीठ पर छुरा घोंपा है जिसके बाद उन्हें बक्शा नहीं जाएगा.

 

12 घंटों बाद समझौता

पूरे 12 घंटों की उठापटक के बाद मॉस्को का माहौल शांत नज़र आ रहा है जहां वैगनर ग्रुप और रूसी सरकार के बीच समझौता देखा जा रहा है. इस समझौते के बाद वैगनर के लड़ाके एक बार फिर यूक्रेन की ओर लौट गए हैं. बताया जा रहा है कि इस समझौते के पीछे बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको का बड़ा हाथ है. उन्होंने दावा किया है कि वैग्नर से समझौते का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है जिसके बाद प्रिगोजिन और रूसी सरकार के बीच सुलह हुई है. इस समझौते के बाद वैगनर के लड़ाके यूक्रेन के खिलाफ फिर मैदान में लौट गए हैं.

युद्धक्षेत्र में लौटने का आदेश

इन्हीं दावों के अनुसान वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोजिन और लुकाशेंको के बीच बातचीत हुई है जिसमें उन्होंने रूस पर हमला रोकने का अनुरोध किया. अनुरोध के बाद वैगनर सेना मॉस्को से वापस लौटने के लिए तैयार हो गई जहां वैगनर सेना को राष्ट्रपति पुतिन ने सुरक्षा का भरोसा दिया है. दूसरी ओर वैगनर ग्रुप के चीफ प्रिगोजिन द्वारा टेलीग्राम पर एक ऑडियो मैसेज जारी किया गया है जिसमें उन्होंने अपने सभी लड़ाकों को यूक्रेन की ओर लौटने के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने इस ऑडियो मैसेज में कहा कि उनके सभी लड़ाके युद्धक्षेत्र में लौट जाएं.

Advertisement