Pushkar Singh Dhami Oath Ceremony: देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल कर दोबारा सत्ता में वापसी की है. इसी बीच आज राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. ये शपथ ग्रहण समारोह (Pushkar Singh Dhami Oath Ceremony) राजधानी देहरादून में स्थित परेड […]
देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल कर दोबारा सत्ता में वापसी की है. इसी बीच आज राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. ये शपथ ग्रहण समारोह (Pushkar Singh Dhami Oath Ceremony) राजधानी देहरादून में स्थित परेड ग्राउंड में दोपहर 2 बजे के आस पास होगा. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है.
उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के इस शपथ ग्रहण समारोह (Pushkar Singh Dhami Oath Ceremony) में भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद होंगे. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत का नाम शामिल है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, राज्य के प्रबुद्ध जन की भी उपस्थिति कार्यक्रम में रहेगी. बता दे कि इस कार्यक्रम में संत समाज को विशेष रूप से निमंत्रण दिया गया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने नेता सदन पुष्कर सिंह धामी को निमंत्रण भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पुष्कर सिंह धामी के साथ 11 मंत्री शपथ ले सकते है. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज, गणेश जोशी, धन सिंह रावत और मदन कौशिक के धामी कैबिनेट में शामिल होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि इस बार की धामी सरकार में कई नए चेहरे भी शामिल हो सकते है. गौरतलब है हाल हीं में समाप्त हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लगातार भारी बहुमत से राज्य की सत्ता में वापसी की है, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद अपनी विधानसभा सीट खटीमा से चुनाव हार गए. इसके बावजूद भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने धामी पर भरोसा जताते हुए दोबारा उन्हें उत्तराखंड की कमान देने का फैसला किया है।