देहरादून, Uttrakhand CM उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी किसको अपना मुख्यमंत्री घोषित करती है? ये सवाल सभी के मन में चल रहा है। पार्टी प्रदेश अध्य्क्ष मदन कौशिक ने पहले इस बात का जिक्र करते हुए बताया था कि पार्टी 20 मार्च को अपने सीएम फेस की आधिकारिक घोषणा कर सकती है। हालांकि अभी भी सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। खबर है कि पार्टी आलाकमान ने उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक को दिल्ली बुलाया है। दोनों ही नेता चार्टर प्लेन से दिल्ली पहुंच गए है। इससे पहले उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पार्टी ने शुक्रवार को अचानक दिल्ली तलब होने के लिए कहा था।
पार्टी के तय कार्यक्रम के अनुसार आज उत्तराखण्ड में विधायक दल की बैठक होनी थी। लेकिन दिल्ली से आए बुलावे के चलते यह बैठक टल गई है। ऐसा माना जा रहा है कि आज पार्टी आलाकमान सीएम फेस के सस्पेंस को खत्म कर सकती है, जिसके बाद कल विधायक दल की बैठक हो सकती है। आज देखना रोचक होगा कि बीजेपी 4 साल तक सत्ता संभालने वाले त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुभव को तवज्जों देगी या कोई चौकाने वाला फैसला कर सकती है।
बीजेपी त्रिवेंद्र सिंह रावत को इसलिए चुन सकती है क्योंकि उनके नेतृत्व में पार्टी के सभी विधायक शांत थे, लेकिन उनके जाने के बाद हरक सिंह, यशपाल आर्य, संजीव आर्य जैसे नेता पार्टी छोड़कर चले गए। वहीं इसके साथ ही प्रदेश अध्य्क्ष मदन कौशिक की भी राय सीएम फेस को लेकर अहम है, क्योंकि उन्हीं के नेतृत्व में पार्टी इस बार पूर्ण बहुमत हासिल करने में सफल रही।
ऐसे में आज शाम तक बीजेपी के सीएम फेस को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…