नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक बार फिर इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर बवाल हो रहा है. मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पाक रेंजर्स इमरान खान को कोर्ट रूम से धकियाते हुए बाहर ले जा रहे हैं.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे पाक रेंजर्स ने भारी सुरक्षा बल के बीच इमरान खान को गर्दन और कॉलर से पकड़कर गाड़ी में बैठाया. वीडियो में इमरान खान के आस पास भारी भीड़ दिखाई दे रही है. पाक रेंजर्स की इस भीड़ के बीच इमरान खान को देखा जा सकता है जिन्हें धकेलते हुए गाड़ी में बैठाया गया है. गिरफ्तारी की तस्वीरों से इस समय पाकिस्तान का माहौल और भी गरमाया हुआ है. बता दें, इमरान खान के वकील फैसल चौधरी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वहीं पुलिस ने अब इमरान खान को NAB को सौंप दिया है.
बता दें, इमरान खान की गिरफ्तारी ‘अलकादिर ट्रस्ट केस’ में हुई है. पीटीआई नेता इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक भी बेहद नाराज़ नज़र आ रहे हैं. इस दौरान कोर्ट रूम के बाहर भी इमरान खान के समर्थकों की भारी भीड़ जमा रही। खबर सामने आ रही है कि इमरान खान के समर्थकों और उनके वकील के साथ भी मारपीट की गई है वहीं PTI ने इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन का ऐलान किया है.
दरअसल पाक रेंजर्स ने इमरान खान को कोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया है. इस पर मौके पर भारी बवाल हो रहा है. इमरान खान की गिरफ़्तारी ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में उन्होंने मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाए थे. बता दें, मेजर जनरल फैसल नसीर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी हैं. इमरान खान ने मेजर जनरल फैसल नसीर को लेकर आरोप लगाए थे कि उन्होंने पूर्व पीएम की हत्या करने की कोशिश की है. हालांकि पाकिस्तान सेना ने इमरान खान के इस आरोप पर उन्हें फटकारा भी था.
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…