अमृतसर: गुरुवार(23 फरवरी) को अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने में वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान अमृतपाल के समर्थकों ने हाथों में तलवार और बंदूक लेकर हिंसक प्रदर्शन किया। दरअसल ये पूरा मामला अमृतपाल सिंह और उसके 6 साथियों के खिलाफ दर्ज़ हुई FIR से जुड़ा […]
अमृतसर: गुरुवार(23 फरवरी) को अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने में वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान अमृतपाल के समर्थकों ने हाथों में तलवार और बंदूक लेकर हिंसक प्रदर्शन किया। दरअसल ये पूरा मामला अमृतपाल सिंह और उसके 6 साथियों के खिलाफ दर्ज़ हुई FIR से जुड़ा है. बीते दिनों अमृतपाल सिंह और उसके 6 साथियों के खिलाफ मारपीट के आरोप में अजनाला थाने में प्राथमिकी दर्ज़ की गई थी. पुलिस ने अमृतपाल के करीबी तूफान सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. अब पुलिस ने कहा है कि वह कल तक तूफ़ान सिंह को रिहा कर देगी.
As per the evidence presented before us, Lovepreet Toofan will be discharged. SIT constituted to investigate the case: SSP Amritsar pic.twitter.com/pNtTzSumt4
— ANI (@ANI) February 23, 2023
पुलिस कमिश्नर अमृतसर ने मीडिया को बताया कि ‘उन्होंने(अमृतपाल और उनके समर्थकों ने) पर्याप्त सबूत दिए हैं कि वह (लवप्रीत तूफान को हिरासत में लिया गया) निर्दोष है। एसआईटी ने इसका संज्ञान लिया है. ये लोग अब शांतिपूर्वक तितर-बितर हो जाएंगे और कानून अपना काम करेगा। इसके अलावा एसएसपी अमृतसर ने बताया कि ‘हमारे सामने पेश किए गए सबूतों के मुताबिक लवप्रीत तूफान को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाएगी.’
अब अमृतपाल ने पुलिस की इस कार्रवाई को राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा बताया है. थाने से बाहर आते हुए वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने मीडिया को बताया, ” केवल एक राजनीतिक मकसद से प्राथमिकी दर्ज की गई। यदि वे एक घंटे में मामले को रद्द नहीं करते हैं, तो आगे जो कुछ भी होगा उसके लिए व्यवस्थापक जिम्मेदार होगा … उन्हें लगता है कि हम कर सकते हैं।” मैं कुछ नहीं कर सकता, इसलिए यह शक्ति प्रदर्शन जरूरी था…”
जानकारी के अनुसार वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह थाने में अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचा था जिस दौरान उसके साथ सैकड़ों समर्थक थे. अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर अमृतपाल सिंह के समर्थक तलवारों और बंदूकों के साथ दिखाई दे रहे थे. भारी संख्या में इस भीड़ ने थाने को घेर लिया. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथी लवप्रीत तूफान को भी गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह और उसके 6 साथियों पर मारपीट के आरोप के तहत अजनाला थाने में FIR दर्ज है. अमृतपाल के एक साथी तूफान सिंह को अजनाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसी के खिलाफ अमृतपाल के समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद