चण्डीगढ़। पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें कि कैप्टन अमरिंदर की अगुवाई में कांग्रेस सरकार में वन मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत को गिरफ्तार किया गया है. पंजाब विजिलेंस ने देर रात साधु सिंह धर्मसोत की गिरफ्तारी है. मोहाली डीएफओ की गिरफ्तारी के बाद पकड़े गए कॉन्ट्रेक्टर ने पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को रिश्वत देने का खुलासा किया है. इस मामले में दो दलाल की भी गिरफ्तारी हुई हैं.
पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर चंडीगढ़ के पास मोहाली की फॉरेस्ट लैंड पर पर्मिशन देने को लेकर बड़े घोटाले और रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं. इस मामले में आरोपियों ने पूछताछ के दौरान विजिलेंस की टीम को बताया कि धर्मसोत एक पेड़ काटे जाने के बदले 500 रुपए की रिश्वत लेते थे. वहीं एक नए पेड़ लगाने के बदले भी रिश्वत लिते थे. रिश्वत के रुपयों का हिस्सा सीधे धर्मसोत के पास जाता था.
बीते दिनों में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने साधु सिंह धर्मसोत के खिलाफ कथित पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना घोटाले के संबंध में भी कार्रवाई के संकेत दिए थे. सरकार बनाने से पहले ही आम आदमी पार्टी ने कई मौकों पर मामले में धर्मसोत की गिरफ्तारी की मांग की थी. यह पूछे जाने पर कि उनकी सरकार इस मामले में क्या कर रही है, सीएम भगवंत मान ने कहा था,. “जल्द ही साधु सिंह धर्मसोत पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट या सत्र अदालत में एक आवेदन दायर कर जेल में वीआईपी उपचार के लिए आग्रह करेंगे.”
बता दें कि विधानसभा चुनावों से पहले कैबिनेट में फेरबदल के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जिन पांच मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया था, उनमें साधु सिंह धर्मसोत भी शामिल थे. धर्मसोत के अलावा गुरप्रीत कांगड़, बलबीर सिद्धू, राणा गुरमीत सुंदर शाम अरोड़ा और सिंह सोढ़ी को भी मंत्री पद से बेदखल किया था.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…