Ludhiana Court Blast: NIA-NSG ने शुरू की जांच, टैटू से पहचान की कोशिश

Punjab: Ludhiana लुधियाना जिला अदालत विस्फोट में 1 व्यक्ति की मौत और 6 के घायल होने के बाद जांच एजेंसियां जांच में जुटी है लेकिन माना जा रहा है कि जिसने विस्फोट किया उसके चिथड़े उड़ गये लिहाजा पहचान नहीं हो पा रही है. पहचान के नाम पर एक टैटू मिला है. ब्लास्ट की जांच […]

Advertisement
Ludhiana Court Blast: NIA-NSG ने शुरू की जांच, टैटू से पहचान की कोशिश

Jagriti Dubey

  • December 24, 2021 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Punjab: Ludhiana

लुधियाना जिला अदालत विस्फोट में 1 व्यक्ति की मौत और 6 के घायल होने के बाद जांच एजेंसियां जांच में जुटी है लेकिन माना जा रहा है कि जिसने विस्फोट किया उसके चिथड़े उड़ गये लिहाजा पहचान नहीं हो पा रही है. पहचान के नाम पर एक टैटू मिला है. ब्लास्ट की जांच के लिए दिल्ली से NSG-NIA की टीम पहुंच चुकी है. ब्लास्ट के 10 घंटे बाद NSG की टीम को मलबे में से एक बॉडी मिली थी।

इस केस को लेकर लुधियाना के डिवीजन नंबर 5 थाने में IPC की धरा 307 और 302 और एक्सप्लोसिव के तहत केस दर्ज कर लिया है। यह केस कोर्ट काम्प्लेक्स के इंचार्ज ASI सुखपाल सिंह के मुताबिक कल दोपहर दूसरी मंजिल पर जोरदार बम धमाका हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत 6 घायल है. जिस व्यक्ति की मौत हुई वो उस समय एक्सप्लोसिव के पास था बम फिट करते ही जब बम धमाका हुआ तो उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, वही मुख्य संदिग्ध बताया जा रहा है.

रैली से पहले विस्फोट

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की रैली थी, रैली से कुछ घंटे पहले ही लुधियाना में बम धमाका हुआ था। देर शाम इस ब्लास्ट में आतंकी एंगल होने की वजह से केंद्रीय जांच एजेंसी NIA और NSG दोनों टीम एक्टिव हो गए है। दोनों एजेंसी के अधिकारी दिल्ली और पंजाब से लुधियाना पहुंच गए है. दोनों टीम के एजेंसी के अधिकारी पंजाब पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है। इस जाँच के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि ब्लास्ट कहीं विदेशी हरकतों की वजह से तो नहीं। पुलिस ने कोर्ट को चारों तरफ से घर लिया है. और शहर में हाई अलर्ट जारी करने के साथ ही जगह जगह पर नाकेबंदी कर दी गयी है।

यह भी पढ़े :

Kota Chamical Factory Fire: कोटा के केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, करोडों की संपत्ति जलकर खाक

Advice to Gadkari Farmers : गडकरी की किसानों को सलाह, फसल प्रणाली में लाएं बदलाव

 

 

Tags

Advertisement