पुणे: आज लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित होंगे PM मोदी, शरद पवार के साथ साझा करेंगे मंच

पुणे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पीएम लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक राष्ट्रीय पुररस्कार ग्रहण करेंगे. प्रधानमंत्री सम्मान समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के साथ मंच पर दिखेंगे. पीएम मोदी के साथ शरद पवार के मंच साझा करने को लेकर राज्य के विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) में खासा नाराजगी देखी जा रही है.

सम्मान हासिल करने वाले 41वें व्यक्ति होंगे

बता दें कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि के अवसर पर तिलक स्मारक प्रति वर्ष एक अगस्त को यह पुरस्कार प्रदान करता है. राष्ट्र की प्रगति और विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को यह पुरस्कार दिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मान को हासिल करने वाले 41वें व्यक्ति होंगे. तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट ने सम्मान समारोह में एनसीपी प्रमुख शरद पवार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है.

प्रधानमंत्री मोदी के पुणे दौरे का पूरा कार्यक्रम

पुणे पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले प्रसिद्ध दगडूशेठ मंदिर जाएंगे, जहां वो भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद सुबह 11:45 बजे पीएम को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा. सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पुणे में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वह पुणे मेट्रो के पहले चरण के पूर्ण हो चुके खंडों पर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Tags

India News In Hindilatest india news updateslokmanya tilak awardpm modi lokmanya tilak awardPM MOdi Pune visitPM Modi will be honored with Lokmanya Tilak Awardsharad pawarTilak award
विज्ञापन