पुणे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पीएम लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक राष्ट्रीय पुररस्कार ग्रहण करेंगे. प्रधानमंत्री सम्मान समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के साथ मंच पर दिखेंगे. पीएम मोदी के साथ शरद पवार के मंच साझा करने को लेकर राज्य के विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) में खासा नाराजगी देखी जा रही है.
बता दें कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि के अवसर पर तिलक स्मारक प्रति वर्ष एक अगस्त को यह पुरस्कार प्रदान करता है. राष्ट्र की प्रगति और विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को यह पुरस्कार दिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मान को हासिल करने वाले 41वें व्यक्ति होंगे. तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट ने सम्मान समारोह में एनसीपी प्रमुख शरद पवार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है.
पुणे पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले प्रसिद्ध दगडूशेठ मंदिर जाएंगे, जहां वो भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद सुबह 11:45 बजे पीएम को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा. सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पुणे में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वह पुणे मेट्रो के पहले चरण के पूर्ण हो चुके खंडों पर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…