पुणे: लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए PM मोदी, कहा- यह मेरे लिए यादगार पल

पुणे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज पुणे में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वह इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले 41वें व्यक्ति हैं. पुरस्कार प्राप्त करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह उनके लिए यादगार पल है. उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में लोकमान्य तिलक की भूमिका और उनके योगदान को कुछ शब्दों में नहीं समेटा जा सकता है.

पुरस्कार राशि दान देने का फैसला

पीएम मोदी ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने पुरस्कार की राशि को नमामि गंगे परियोजना को दान करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि मैं देश के 140 करोड़ लोगों को इस पुरस्कार को समर्पित करना चाहता हूं.

सम्मान हासिल करने वाले 41वें व्यक्ति

बता दें कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि के अवसर पर तिलक स्मारक प्रति वर्ष एक अगस्त को यह पुरस्कार प्रदान करता है. राष्ट्र की प्रगति और विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को यह पुरस्कार दिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मान को हासिल करने वाले 41वें व्यक्ति होंगे. तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट ने सम्मान समारोह में एनसीपी प्रमुख शरद पवार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था.

पुणे: NCP में टूट के बाद पहली बार मिले PM मोदी और शरद पवार, अजित भी मंच पर रहे मौजूद

Tags

Narendra modi punencp sharad pawarPM Modi honored with Lokmanya Tilak National Awardpm modi latest newspm modi punePM MOdi Pune visitpm modi pune visit todaypm modi visit to punePunesharad pawar
विज्ञापन