पुणे: NCP में टूट के बाद पहली बार मिले PM मोदी और शरद पवार, अजित भी मंच पर रहे मौजूद

पुणे: महाराष्ट्र के शहर पुणे में आज दिलचस्प सियासी नजारा देखने को मिला. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में टूट के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शरद पवार एक साथ दिखाई दिए. मौका था लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान समारोह का कार्यक्रम. इस दौरान पीएम मोदी ने मंच पर शरद पवार के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया. दोनों नेताओं के बीच थोड़ी देर बातचीत भी हुई. इस सम्मान समारोह से एक और खास तस्वीर सामने आई. चाचा शरद से बगावत के बाद भतीजे अजित पवार पहली बार उनके साथ मंच पर नजर आए. हालांकि दोनों मंच के अलग-अलग छोर पर बैठे थे और उन्होंने मुलाकात भी नहीं की.

#WATCH | Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi gets conferred with Lokmanya Tilak National Award in Pune. pic.twitter.com/zBLwRerKa5

— ANI (@ANI) August 1, 2023

सम्मान हासिल करने वाले 4वें व्यक्ति होंगे

बता दें कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि के अवसर पर तिलक स्मारक प्रति वर्ष एक अगस्त को यह पुरस्कार प्रदान करता है. राष्ट्र की प्रगति और विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को यह पुरस्कार दिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मान को हासिल करने वाले 41वें व्यक्ति होंगे. तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट ने सम्मान समारोह में एनसीपी प्रमुख शरद पवार को बतौर मुख्यमंत्री अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है.

प्रधानमंत्री मोदी के पुणे दौरे का पूरा कार्यक्रम

पुणे पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले प्रसिद्ध दगडूशेठ मंदिर जाएंगे, जहां वो भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद सुबह 11:45 बजे पीएम को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा. सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पुणे में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वह पुणे मेट्रो के पहले चरण के पूर्ण हो चुके खंडों पर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Tags

Lokmanya Tilak National AwardmaharashtraPM Modi and Sharad PawarPM Modi met Sharad PawarPunePune NewsSharad Pawar and Ajit Pawar
विज्ञापन