धूपगुड़ी, कंप्यूटर या मोबाइल के जरिए खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम्स में सबसे ज्यादा लोकप्रिय गेम PUBG है। जिसे भारत ही नहीं दुनिया भर के लोग सबसे ज़्यादा पसंद करने लगे हैं। हालांकि भारत में ये खेल प्रतिबंधित है। फिर भी अधिकतर लोग इसे खेलते हैं। इस गेम्स से अक्सर जुड़ी खबरें ज्यादातर बुरी ही आती हैं। लेकिन भारत में इस गेम्स से एक प्यार भरी दास्तान सुनने और देखने को मिली है। जब एक लड़की PUBG खेलते हुए एक लड़के से प्यार कर बैठी और 2554 किलोमीटर दूर उस से मिलने पहुंच गई।
बता दें, कि कर्नाटक की रहने वाली फ्रीज़ा PUBG खेलती थी। वही पश्चिम बंगाल के धूपगड़ी के रहने वाला सैनूर आलम भी PUBG का शौकीन था। PUBG खेलते खेलते दोनो में बातचीत हुई और बातचीत पर्सनल फोन कॉल में बदल गई। फोन पर रोज़ होने वाली घंटो बातचीत से दोनो एक दूसरे को पसंद करने लगे और आपस में दिल दे बैठे।
PUBG खेलते हुए सैनुर और फ्रीजा एक दूसरे के प्यार में खो गए और एक दूसरे से मिलने की बात करने लगे लेकिन दोनो के बीच फासला बहुत था । जिसकी वजह से दोनो का मिलना नहीं हो रहा था। ऐसे में फ्रिजा ने कदम उठाने का निर्णय लिया और बगैर किसी की बताए फ्लाइट की टिकट करवाई और बेंगलुरु से बागडोगरा होते हुए सीधा धुपगुड़ी पहुंच गई।
फ्रीजा प्यार में इस कदर दीवानी हो चुकी थी, कि वो 2554 किलोमीटर का सफर अकेले तय करके धुपगुड़ी अपने प्यार सैनूर आलम से मिलने उसके घर पहुंच गई। जैसे ही दरवाज़े पर दस्तक हुई और सैनूर ने दरवाज़ा खोला तो वो और उसका परिवार भोचक रह गए। फ्रीज़ा को सामने देख सैनूर का यकीन ही नहीं हुआ, कि उसका प्यार उसके सामने खड़ा है।
फ्रीज़ा और सैनूर आलम के प्यार को देख दोनो के परिवार वालों को पहले तो समझ नहीं आया फिर दोनो के बीच आपसी प्यार को देख रिश्ते को आगे बढ़ने की अपनी रजामंदी दे दी और दोनो की शादी कर दी।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. IMD ने अगले तीन दिनों के दौरान राष्ट्रीय…
25 दिसंबर यानीआज चंद्रमा पूरे दिन तुला राशि में संचार करेगा। इस दौरान चित्रा नक्षत्र…
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में कई गांवों को भी निशाना बनाया है। अब तक मिली जानकारी…
क्या आपको मालूम है कि अन्य पर्व त्योहारों की तरह क्रिसमस की डेट कभी क्यों…
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…