प्रयागराज: पूरे उत्तर प्रदेश की नींद उड़ा देने वाले उमेश पाल के दोहरे हत्याकांड में अब बड़ा अपडेट सामने आया है. जहां इस पूरे शूटआउट का सबसे मुख्य किरदार या यूं कहे की आरोपी माफिया अतीक अहमद सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है. दरअसल अतीक अहमद ने अब शीर्ष अदालत से सुरक्षा की गुहार लगाई है. […]
प्रयागराज: पूरे उत्तर प्रदेश की नींद उड़ा देने वाले उमेश पाल के दोहरे हत्याकांड में अब बड़ा अपडेट सामने आया है. जहां इस पूरे शूटआउट का सबसे मुख्य किरदार या यूं कहे की आरोपी माफिया अतीक अहमद सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है. दरअसल अतीक अहमद ने अब शीर्ष अदालत से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उसने सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल की जिसमें उनसे ज़िक्र किया है कि उसे एनकाउंटर का डर सत्ता रहा है.
गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद इस समय गुजरात के साबरमती जेल में बंद है. बुधवार (1 फरवरी) को उमेश पाल हत्याकांड को लेकर अतीक के खास गुर्गे जावेद अहमद के आलीशान मकान को बुलडोजर से ढहाया जा चुका है। इस घर की कीमत पूरे तीन करोड़ की बताई जा रही है. इसी बीच अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल की है. बताया जा रहा है कि उमेश पाल की ह्त्या के बाद सभी आरोपियों ने जावेद अहमद के घर पर ही पनाह ली थी. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने इन सभी से मुलाकात की थी।
मालूम हो कि 18 साल पहले प्रयागराज में हुए पूर्व बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद मुख्य आरोपी था. उमेश पाल इस मामले के मुख्य गवाह थी जिनकी भी हत्या कर दी गई है. इसलिए इस हत्या का सीधा-सीधा शक अतीक अहमद पर है. इस शूटआउट में एक और गनर की भी मौत हो गई थी. जिसके बाद से सूबे की पुलिस इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों को ढूंढने में लग गई है. जहां अब तक कई आरोपी पुलिस के हत्थे भी चढ़ चुके हैं. इसी बीच अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में ये अर्ज़ी दायर की है. इस अर्ज़ी में उसने बताया है कि उसे भी अब एनकाउंटर का डर सता रहा है। दरअसल उमेश पाल हत्याकांड के एक और आरोपी को पुलिस पहले ही एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है.
फूलपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद का जुर्म की दुनिया से पुराना नाता है. जरायम की दुनिया से निकलकर उसने सियासत में हाथ आजमाया था. दिवंगत बसपा विधायक राजू पाल की हत्या में अतीक अहमद मुख्य आरोपी था. दूसरी ओर राजू पाल की पत्नी पूजा पाल का चचेरा भाई उमेश पाल इस हत्याकांड का मुख्य गवाह था जिसके सनसनीखेज मर्डर से इस समय पूरे सूबे में हलचल है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी अतीक अहमद ने उमेश पाल का अपहरण किया था. वह कई बार उमेश पाल को अपना बयान बदलने के लिए मजबूर कर चुका है. उमेश पाल उसपर कई बार मुकदमा भी दर्ज़ करवा चुके थे.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद