देहरादून : इस समय उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर बवाल मचा हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर अंकिता की हत्या के आरोपी पुलकित के पिता और भाजपा नेता विनोद आर्य और उनके भाई अंकित आर्य को पार्टी ने तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है. ऐसा अंकिता केस को संज्ञान […]
देहरादून : इस समय उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर बवाल मचा हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर अंकिता की हत्या के आरोपी पुलकित के पिता और भाजपा नेता विनोद आर्य और उनके भाई अंकित आर्य को पार्टी ने तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है. ऐसा अंकिता केस को संज्ञान में लेते हुए किया गया है. अब तक इस हत्याकांड को लेकर कुल तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. गिरफ्तारी होने के बाद भी लोगों में इस मामले को लेकर आक्रोश साफ देखा जा सकता है.
WATCH | #AnkitaBhandari murder case: Locals set Vanatara resort in Rishikesh, Uttarakhand on fire.
The resort is owned by BJP leader Vinod Arya's son Pulkit Arya. Three accused, including Pulkit, have been arrested in connection with the murder case. pic.twitter.com/7Zx0T6HJIB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 24, 2022
अंकिता हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड की जनता विरोध प्रदर्शन कर रही है. तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. शनिवार सुबह अंकिता की लाश बरामद होने के बाद विरोध प्रदर्शन में गुस्साई भीड़ ने भाजपा विधायक रेनू बिष्ट की कार पर हमला कर दिया. गाड़ी के शीशे तोड़े गए जिस हमले में कार क्षतिग्रस्त हो गई है. बता दें, आक्रोशित भीड़ ने भाजपा नेता के रिजॉर्ट में भी आग लगा दी थी. इसके अलावा बीते रात प्रदेश सीएम धामी के निर्देश पर इस रिज़ॉर्ट में बुलडोज़र भी चलवा दिया गया था जिसके बाद इस रिज़ॉर्ट के पीछे स्थित फैक्ट्री में आगजनी की घटना भी सामने आई.
उत्तराखंड पुलिस के मुखिया ने बताया है कि इस मामले में अभी तक 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। अंकिता पर आरोपियों ने गलत काम करने का आरोप बनाया था। बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य ने अपने भाई के साथ संबंध बनाने के लिए अंकिता भंडारी पर दबाव बनाया था।
बता दें कि इससे पहले आज अंकिता का शव पुलिस ने बरामद कर लिया। पीड़िता की डेडबॉडी पुलिस को चिला नहर के पास मिली है। परिवारवालों की मौजूदगी में शव को ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि अंकिता भंडारी पौढ़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के एक प्राइवेट रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में कार्य करती थी। वो बीते 18-19 सिंतबर से गायब थी। पुलिस ने और एसडीआरएफ की टीमें पिछले 5 दिनों से चिला नहर में तलाशी अभियान चला रही थी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव