नई दिल्ली: लगातार चौथे दिन एलआईसी के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है. सप्ताह के तीसरे दिन एलआईसी के शेयर ने 1050 रुपये के ऑल टाइम हाई को छू लिया. इस बीच राज्यसभा में पीएम मोदी ने एलआईसी के ऑल टाइम हाई का भी जिक्र किया है।
आपको बता दें कि 7 फरवरी को एलआईसी के शेयर 1024.70 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 1.98% बढ़कर 1045 रुपये पर पहुंच गया. वहीं ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 1050 रुपये तक पहुंच गई, जबकि 29 मार्च 2023 को शेयर की कीमत 530.20 रुपये के 52 वीक लो पर पहुंच गई. आपको बता दें कि एलआईसी के शेयर लिस्टिंग के बाद 23 जनवरी को पहली बार आईपीओ इश्यू प्राइस 949 प्रति शेयर को क्रॉस किए थे. इसके बाद से शेयर ने लगातार हाई तेजी देखी है और हर दिन अब नया हाई टच कर रहा है।
दरअसल बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में 7 फरवरी को पीएम मोदी ने एलआईसी पर फैलाए जाने वाले अफवाहों का जिक्र करते हुए विपक्ष को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि एक कमांडो यहां नहीं है जितनी भी गलत बातें एलआईसी के लिए बोलनी चाहिए, वह कहते थे लेकिन मैं आज सीना तानकर और आंखें ऊंची करके सुनाना चाहता हूं कि आज एलआईसी के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…