Advertisement
  • होम
  • top news
  • LIC की सेहत पर प्रधानमंत्री ने दहाड़ा, खरीदने की होड़ से शेयरों की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

LIC की सेहत पर प्रधानमंत्री ने दहाड़ा, खरीदने की होड़ से शेयरों की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

नई दिल्ली: लगातार चौथे दिन एलआईसी के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है. सप्ताह के तीसरे दिन एलआईसी के शेयर ने 1050 रुपये के ऑल टाइम हाई को छू लिया. इस बीच राज्यसभा में पीएम मोदी ने एलआईसी के ऑल टाइम हाई का भी जिक्र किया है। शेयर की चाल आपको बता दें कि […]

Advertisement
LIC की सेहत पर प्रधानमंत्री ने दहाड़ा, खरीदने की होड़ से शेयरों की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
  • February 8, 2024 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: लगातार चौथे दिन एलआईसी के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है. सप्ताह के तीसरे दिन एलआईसी के शेयर ने 1050 रुपये के ऑल टाइम हाई को छू लिया. इस बीच राज्यसभा में पीएम मोदी ने एलआईसी के ऑल टाइम हाई का भी जिक्र किया है।

शेयर की चाल

आपको बता दें कि 7 फरवरी को एलआईसी के शेयर 1024.70 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 1.98% बढ़कर 1045 रुपये पर पहुंच गया. वहीं ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 1050 रुपये तक पहुंच गई, जबकि 29 मार्च 2023 को शेयर की कीमत 530.20 रुपये के 52 वीक लो पर पहुंच गई. आपको बता दें कि एलआईसी के शेयर लिस्टिंग के बाद 23 जनवरी को पहली बार आईपीओ इश्यू प्राइस 949 प्रति शेयर को क्रॉस किए थे. इसके बाद से शेयर ने लगातार हाई तेजी देखी है और हर दिन अब नया हाई टच कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

दरअसल बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में 7 फरवरी को पीएम मोदी ने एलआईसी पर फैलाए जाने वाले अफवाहों का जिक्र करते हुए विपक्ष को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि एक कमांडो यहां नहीं है जितनी भी गलत बातें एलआईसी के लिए बोलनी चाहिए, वह कहते थे लेकिन मैं आज सीना तानकर और आंखें ऊंची करके सुनाना चाहता हूं कि आज एलआईसी के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

Advertisement