नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग लगातार जारी है. दोनों देशों के बीच चल रहे इस युद्ध (Ukraine Crisis) का असर पूरी दुनिया दिखाई दे रहा है. रूसी सेना के हमले से बदहाल यूक्रेन की स्थिति को देखकर पूरी दुनिया चिंतित है. इसी बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फोन पर बात की. इस लंबी बातचीत का मुख्य विषय यूक्रेन संकट था. इसके साथ ही द्विपक्षीय मुद्दों पर भी बात हुई.
भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन स्थिति (Ukraine Crisis) के बारे में विस्तृत चर्चा हुई. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर से अपनी अपील दोहराते हुए कहा कि युद्ध में शामिल दोनों देश कूटनीति के रास्ते पर लौट कर आपसी मसले का हल निकाले. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देश अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करे. वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी ट्वीट कर इस बातचीत के बारे में लिखा कि आज प्रधानंमत्री मोदी और मैंने यूक्रेन संकट पर बात की और इसकी संप्रभुता का सम्मान करने के विषय पर सहमति व्यक्त की. उन्होंने लिखा कि भारत और ब्रिटेन के बीच का संबंध लगातार मजबूत हो रहा है और आने वाले वक्त में हम आपसी व्यापार और सुरक्षा संबंध को और मजबूत करेंगे.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया और कहा कि उन्हें जल्द से जल्द प्रधानमंत्री जॉनसन का भारत में स्वागत करने की इच्छा है. बता दे कि दोनों नेताओं के बीच ब्रिटेन-भारत द्विपक्षीय संबंधों पर भी बात हुई, जिसमें दोनों ने आपसी निवेश, व्यापार, रक्षा, प्रौद्योगिकी समेत विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और मुक्त व्यापार समझौते पर चल रही द्विपक्षीय वार्ता के सकारात्मक गति पर संतोष जाहिर किया।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…