नई दिल्ली : पीएम रानिल विक्रमासिंघे के बाद अब राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे भी अपना इस्तीफ़ा देने जा रहे हैं. शनिवार को मचे बवाल के बाद राष्ट्रपति ने इस बात की घोषणा की है. राजपक्षे अब इस्तीफा देने को तैयार हो गए है. श्रीलंका न्यूजवायर ने स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने के हवाले से बताया है कि […]
नई दिल्ली : पीएम रानिल विक्रमासिंघे के बाद अब राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे भी अपना इस्तीफ़ा देने जा रहे हैं. शनिवार को मचे बवाल के बाद राष्ट्रपति ने इस बात की घोषणा की है. राजपक्षे अब इस्तीफा देने को तैयार हो गए है. श्रीलंका न्यूजवायर ने स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने के हवाले से बताया है कि मौजूदा राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे 13 जुलाई यानी बुधवार को अपना राष्ट्रपति पद छोड़ देंगे. मालूम हो कि पिछले कई महीनों से प्रदर्शनकारी राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. शनिवार के दिन राजपक्षे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों का उग्र रूप भी देखने को मिला. जहां प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया. इस दौरान राजपक्षे अपना सरकारी आवास छोड़कर भागने में सफल रहे.
President Gotabaya Rajapaksa has informed that he will resign from the Presidency on the 13th: Speaker Mahinda Yapa Abeywardena- Hiru #LKA #SriLanka #EconomicCrisisLK #SriLankaCrisis #SriLankaProtests pic.twitter.com/Q75uScryOy
— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) July 9, 2022
श्रीलंका में आर्थिक संकट से तंग जनता अब उग्र प्रदर्शन व विद्रोह को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रही है. उग्र होती इस भीड़ ने पहले शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के सरकारी आवास यानी राष्ट्रपति भवन पर हमला किया और अब पीएम रानिल विक्रमासिंघे के घर पर आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने यह आग पीएम के निजी आवास पर लगाईं है. एएनआई के हवाले से खबर है कि प्रदर्शनकरियों ने पहले पीएम के घर को पूरी तरह से घेर लिया फिर उनके घर में घुंसकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया.
भारत से सटे द्वीपीय देश में आर्थिक संकट के साथ-साथ इस समय राजनीति भी गरमाई हुई है. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को खूब बवाल हुआ. जहां देश की राजधानी कोलंबो स्थित राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ ने धावा बोल दिया. इस दौरान राष्ट्रपति राजपक्षे को सुरक्षित निकाल लिया गया. आर्थिक संकट से जूझ रही जनता के इस प्रदर्शन को लेकर पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने स्पीकर की घर पर बैठक बुलाई. इस बैठक में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों का इस्तीफ़ा माँगा गया था. अब प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. जिसको देखते हुए अब जल्द ही देश में फिर चुनाव करवाए जाएंगे.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया