नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज यानी बुधवार (22 मार्च) को 106 लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान सबसे पहला सम्मान आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोषी को दिया गया वहीं उनकी बेटी ने पिता का सम्मान ग्रहण किया. इस दौरान व्यापार और उद्योग क्षेत्र में योगदान के […]
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज यानी बुधवार (22 मार्च) को 106 लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान सबसे पहला सम्मान आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोषी को दिया गया वहीं उनकी बेटी ने पिता का सम्मान ग्रहण किया. इस दौरान व्यापार और उद्योग क्षेत्र में योगदान के लिए बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला को भी सम्मानित किया गया. कुमार मंगलम बिड़ला परिवार में पद्म पुरस्कार पाने वाले चौथे व्यक्ति बन गए हैं.
पंडवानी गायिका उषा को भी पद्म श्री से नवाजा गया जहां उन्होंने सम्मान ग्रहण करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रणाम किया. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति के भी पैर छूए और आशीर्वाद लिया. कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव समेत कई राजनेता मौजूद रहे.
बालकृष्ण दोषी पद्म विभूषण आर्किटेक्ट
श्री सोमनहल्ली पद्म विभूषण लोक कार्य
कुमार मंगलम पद्म भूषण व्यापार और उद्योग
सुमन कल्याणपुर पद्म भूषण कला
कपिल कपूर पद्म भूषण साहित्य एवं शिक्षा
श्री कमलेश पटेल पद्म भूषण अध्यात्म
उषा बरले पद्म श्री कला
श्री मंगला कांत पद्म श्री कला
भानुभाई चितारा पद्म श्री कला
हिराबाईबेन इब्राइमभाई पद्म श्री समाज सेवा
डॉ. प्रभाकर भानुदास मांडे पद्म श्री साहित्य एवं शिक्षा
नाडोजा पिंडिपापनहल्ली पद्म श्री कला
प्रोफ्रेसर महेंद्र पाल पद्म श्री विज्ञान एवं इंजीनियरी
नलिनी पार्थसारथी पद्म श्री चिकित्सा
डॉ. हनुमंत राव पद्म श्री चिकित्सा
श्री रमेश रघुनाथ पद्म श्री साहित्य एवं शिक्षा
श्री वीपी अप्पूकुट्टन पद्म श्री समाज सेवा
एस.आर.डी प्रसाद पद्म श्री खेल
श्री चिंतलपाटि पद्म श्री कला
डॉ. बंडी रामकृष्ण रेड्डी पद्म श्री साहित्य एवं शिक्षा
मनोरंजन साहू पद्म श्री चिकित्सा
श्री कोटा सच्चिदानंद पद्म श्री कला
श्री गुरुचरण सिंह पद्म श्री खेल
श्री लक्ष्मण सिंह पद्म श्री समाज सेवा
प्रकाश चंद्र सूद पद्म श्री साहित्य एवं शिक्षा
श्रीमती नैहुनओ पद्म श्री कला
एस. सुब्बरामन पद्म श्री पुरातत्व विज्ञान
श्री विश्वनाथ प्रसाद पद्म श्री साहित्य एवं शिक्षा
श्री धनीराम टोटो पद्म श्री साहित्य एवं शिक्षा
जी. वेलूच्यामि पद्म श्री चिकित्सा
करमा वांगचु पद्म श्री समाज सेवा
गुलाम मुहम्मद पद्म श्री कला
जोधइया बाई पद्म श्री कला
डॉ. संकुरात्रि पद्म श्री समाज सेवा
श्री रामन पद्म श्री कृषि
श्री नरेंद्र चंद्र पद्म श्री लोक कार्य
श्री वडीवेल गोपाल पद्म श्री समाज सेवा
हेमचंद्र गोस्वामी पद्म श्री कला
प्रीतिकना गोस्वामी पद्म श्री कला
मोदादुगु विजय पद्म श्री विज्ञान एवं इंजीनियरी
दिलशाद हुसैन पद्म श्री कला
भिकू रामजी पद्म श्री समाज सेवा
रतन सिंह जग्गी पद्म श्री साहित्य एवं शिक्षा
बिक्रम बहादुर पद्म श्री समाज सेवा
राकेश झुनझुनवाला पद्म श्री व्यापार और उद्योग
रतन चंद्र कर पद्म श्री चिकित्सा
गुरु कुप्पैया कल्याणसुंदरम पद्म श्री कला
श्री महिपतराय पद्म श्री कला
मागुणी चरण पद्म श्री कला
डॉ. अरविंद कुमार पद्म श्री विज्ञान एवं इंजीनियरी
श्री रिसिंगबोर पद्म श्री कला
#WATCH | Hailing from the Siddi tribe, Hirbai Ibrahim Lobi receives the Padma Shri award from President Droupadi Murmu. She works for the upliftment and development of the Siddi tribal community. pic.twitter.com/OBQy4Yh4ON
— ANI (@ANI) March 22, 2023
सिद्दी जनजाति से संबंधित, हिरबाई इब्राहिम लोबी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त किया। वह सिद्दी आदिवासी समुदाय के उत्थान और विकास के लिए काम करती हैं। इस दौरान उनके हाव भाग खासकर राष्ट्रपति से मुलाकात करने का उनका अंदाज़ इस समय सबका ध्यान खींचे हुए है. सम्मान ग्रहण करते समय वह पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर थोड़ा लड़खड़ाती हैं. फिर वह उनके एक कंधे का साहरा लेकर खड़ी हो जाती है. वह राष्ट्रपति के कंधे पर हाथ रखती हैं और फिर सम्मान प्राप्त करती हैं. हालांकि इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू कुछ हैरान नज़र आती हैं लेकिन इससे उनकी सहजता पर कोई प्रभाव नहीं दिखा.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’