Praygraj Shootout: उमेश पाल हत्याकांड में दूसरे गनर राघवेंद्र की भी मौत, PGI अस्पताल में चल रहा था इलाज

लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड में एक और दुखद खबर सामने आ रही है. जहां हत्याकांड में उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दूसरे गनर की भी जान चली गई है. गौरतलब है कि प्रयागराज में हुए इस शूटआउट में पहले ही एक गनर संदीप निषाद की जान चली गई थी हालांकि दूसरे गनर राघवेंद्र सिंह […]

Advertisement
Praygraj Shootout: उमेश पाल हत्याकांड में दूसरे गनर राघवेंद्र की भी मौत,  PGI अस्पताल में चल रहा था इलाज

Riya Kumari

  • March 1, 2023 7:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड में एक और दुखद खबर सामने आ रही है. जहां हत्याकांड में उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दूसरे गनर की भी जान चली गई है. गौरतलब है कि प्रयागराज में हुए इस शूटआउट में पहले ही एक गनर संदीप निषाद की जान चली गई थी हालांकि दूसरे गनर राघवेंद्र सिंह इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अब खबर सामने आई है कि गनर राघवेंद्र सिंह की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है. बता दें, एसआरएन अस्पताल से उन्हें लखनऊ पीजीआई के लिए रेफर किया गया था. अब गोलीकांड में दूसरे गनर की भी मौत हो गई है. पीजीआई निदेशक आरके धीमान ने इस खबर की पुष्टि की है.

सुप्रीम कोर्ट में दायर अर्ज़ी

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद इस समय गुजरात के साबरमती जेल में बंद है. बुधवार (1 फरवरी) को उमेश पाल हत्‍याकांड को लेकर अतीक के खास गुर्गे जावेद अहमद के आलीशान मकान को बुलडोजर से ढहाया जा चुका है। इस घर की कीमत पूरे तीन करोड़ की बताई जा रही है. इसी बीच अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल की है. बताया जा रहा है कि उमेश पाल की ह्त्या के बाद सभी आरोपियों ने जावेद अहमद के घर पर ही पनाह ली थी. अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन ने इन सभी से मुलाकात की थी।

पहले हो चुका है एनकाउंटर

मालूम हो कि 18 साल पहले प्रयागराज में हुए पूर्व बसपा विधायक राजू पाल हत्‍याकांड में अतीक अहमद मुख्य आरोपी था. उमेश पाल इस मामले के मुख्य गवाह थी जिनकी भी हत्या कर दी गई है. इसलिए इस हत्या का सीधा-सीधा शक अतीक अहमद पर है. इस शूटआउट में एक और गनर की भी मौत हो गई थी. जिसके बाद से सूबे की पुलिस इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों को ढूंढने में लग गई है. जहां अब तक कई आरोपी पुलिस के हत्थे भी चढ़ चुके हैं. इसी बीच अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में ये अर्ज़ी दायर की है. इस अर्ज़ी में उसने बताया है कि उसे भी अब एनकाउंटर का डर सता रहा है। दरअसल उमेश पाल हत्याकांड के एक और आरोपी को पुलिस पहले ही एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement