Advertisement

प्रयागराज: नैनी जेल में रखा जाएगा अतीक अहमद, 17 करीबी पुलिसवालों का हुआ ट्रांसफर

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है। 45 पुलिसवालों की एक टीम 6 गाड़ियों के काफिले में माफिया को प्रयागराज लेकर आ रही है। रविवार शाम DCP रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में यूपी पुलिस की टीम अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर निकली। माफिया को […]

Advertisement
प्रयागराज: नैनी जेल में रखा जाएगा अतीक अहमद, 17 करीबी पुलिसवालों का हुआ ट्रांसफर
  • March 27, 2023 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है। 45 पुलिसवालों की एक टीम 6 गाड़ियों के काफिले में माफिया को प्रयागराज लेकर आ रही है। रविवार शाम DCP रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में यूपी पुलिस की टीम अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर निकली। माफिया को गुजरात से राजस्थान और मध्य प्रदेश के रास्ते यूपी लाया जा रहा है। अतीक को काफिले में वज्र वाहन के अंदर रखा गया है।

नैनी जेल में रखा जाएगा माफिया

जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद को प्रयागराज की चर्चित नैनी जेल में रखा जाएगा। माफिया को जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन सेल में रखा जाएगा, जहां उसकी सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी होगी। यूपी डीजी (जेल) आनंद कुमार ने बताया कि अतीक के जेल में रहने की सारी फुटेज और लाइव रिकॉर्डिंग वीडियो कॉल के जरिए लखनऊ हेड क्वॉर्टर में मौजूद रहेगी। इसके साथ ही रिकॉर्ड के आधार पर चयनित कर जेल कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा और सभी जेल कर्मी हमेशा बॉडी वार्न कैमरे से लैस रहेंगे।

करीबी 17 पुलिसवालों पर एक्शन

अतीक अहमद के प्रयागराज पहुंचने से पहले उसके करीबी माने जाने वाले 17 पुलिसवालों पर कार्रवाई हुई है। माफिया के करीबी 17 पुलिसवालों का प्रयागराज से ट्रांसफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, ट्रांसफर किए गए पुलिसवालों में एक सब इंस्पेक्टर, एक उर्दू ट्रांसलेटर, चार सिपाही और 11 हेड कॉस्टेबल शामिल हैं। बता दें कि, इससे पहले भी दो इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसवालों का प्रयागराज से ट्रांसफर कर दिया गया था।

अतीक अहमद को क्यों ला रहे हैं?

बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह रहे उमेश पाल का कुछ साल पहले अपहरण हुआ था। इस मामले में अतीक अहमद और उसका भी अशरफ अहमद आरोपी है। हालांकि, गवाह उमेश पाल की पिछले महीने उनके घर के सामने हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप भी अतीक और उसके परिवार पर लगा है। बता दें कि, इस हत्याकांड के मामले की सुनवाई से पहले 28 मार्च को उमेश के अपहरण पर अदालत का फैसला आना है। इस दौरान कोर्ट में पेशी के लिए अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

उमेश पाल हत्याकांड नहीं, इस मामले में अतीक को लाया गया साबरमती से प्रयागराज

अतीक को प्रयागराज लाने के क्या हैं सुरक्षा इंतज़ाम? 28 मार्च को होगी पेशी

Advertisement