Advertisement

प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री: रात में हुई बैठक, सोनिया गांधी लेंगी अंतिम फैसला

प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री: नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने और उनकी पार्टी में भूमिका को लेकर फैसला अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथ में है. दस जनपथ में शुक्रवार को सोनिया गांधी के नेतृत्व में प्रशांत किशोर और कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के बीच लगभग […]

Advertisement
प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री:  रात में हुई बैठक, सोनिया गांधी लेंगी अंतिम फैसला
  • April 23, 2022 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री:

नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने और उनकी पार्टी में भूमिका को लेकर फैसला अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथ में है. दस जनपथ में शुक्रवार को सोनिया गांधी के नेतृत्व में प्रशांत किशोर और कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के बीच लगभग 3 घंटे तक बैठक हुई. खबरों की माने तो कांग्रेस के कई बड़े नेता प्रशांत किशोर को लेकर एकमत नहीं है. पार्टी में राष्ट्रीय पदों पर काबिज वरिष्ठ नेता पीके के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर असहजता महसूस कर रहे है।

समिति ने सौंपी रिपोर्ट

इस बैठक से पहले प्रशांत किशोर की कांग्रेस पुनरुद्धार योजना पर काम करने को लेकर गठित हुई समिति ने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपी. इस समिति में शामिल सदस्य प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को सोनिया गांधी के आवास पर मुलाकात कर निष्कर्षों की पूरी विस्तृत रिपोर्ट दी. बता दें कि इस समिति का गठन खुद सोनिया गांधी ने ही किया था।

सुझावों को बताया महत्वपूर्ण

जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान समिति ने प्रशांत किशोर के सुझावों पर अपनी राय दी. जिसमें अंबिका सोनी, जयराम रमेश, प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, पी चिदंबरम और मुकुल वासनिक शामिल थे. सभी ने कहा कि प्रशांत के सुझाव उपयोगी है।

बड़े नेताओं में है असहजता

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं में एक राय नहीं है. कई वरिष्ठ नेताओं प्रशांत को लेकर असहज महसूस कर रहे है. हालांकि कुछ नेताओं ने खुलकर प्रशांत के प्रति अपना समर्थन दिखाया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रशांत किशोर इस समय देश में एक ब्रांड बन चुके है. वहीं वीरप्पा मोइली ने कहा कि सुधार विरोध लोग नहीं चाहते कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो।

सोनिया गांधी लेंगी अंतिम फैसला

कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं के मुताबिक प्रशांत किशोर को लेकर 6 दौर की बैठक हो चुकी है. उनके सुझाव से ज्यादातार लोग सहमत नजर आ रहे है. अब प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने और पार्टी में उनकी भूमिका को लेकर अंतिम फैसला कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी लेंगी।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement