नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में रीडेवलप किए गए इंटरनेशनल एग्जीबिशन-कम-कन्वेंशन सेंटर (IECC) का आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर दिया. इस दौरान कन्वेंशन सेंटर को नया नाम ‘भारत मंडपम’ दिया गया. पीएम मोदी ने सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया है. इससे पहले आज सुबह उन्होंने कन्वेंशन […]
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में रीडेवलप किए गए इंटरनेशनल एग्जीबिशन-कम-कन्वेंशन सेंटर (IECC) का आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर दिया. इस दौरान कन्वेंशन सेंटर को नया नाम ‘भारत मंडपम’ दिया गया. पीएम मोदी ने सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया है. इससे पहले आज सुबह उन्होंने कन्वेंशन सेंटर में हवन और पूजा की थी. बता दें कि इस कन्वेंशन सेंटर को 2,700 करोड़ रुपये की लागत से रीडेवलेप किया गया है.
कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘भारत मंडपम’ भारतीयों को मिला एक खूबसूरत तोहफा है. उन्होंने कहा कि भारत ‘लोकतंत्र की जननी’ है आज यह पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है. हम आज जब देश की आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर ‘अमृत महोत्सव’ मना रहे हैं, उस समय ‘भारत मंडपम’ हम सभी भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया गया एक खूबसूरत उपहार है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ हफ्तों के बाद यहां पर जी-20 से जुड़े कई आयोजन होंगे. दुनिया के बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष इसी जगह पर उपस्थित होंगे. इस ‘भारत मंडपम’ से पूरी दुनिया भारत के बढ़ते कदम और भारत का बढ़ता कद देखेगी.
9 और 10 सितंबर को इसी कन्वेंशन सेंटर में 18वीं जी-20 की बैठक होगी. रीडेवलेप होने के बाद IECC दुनिया के लीडिंग एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर्स में से एक बन गया है. इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) का यह कॉम्प्लेक्स करीब 123 एकड़ में फैला हुआ है. इसके साथ ही यह कॉम्प्लेक्स देश का सबसे बड़ा MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सेंटर भी है। इस कन्वेंशन सेंटर में 7 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है. यहां 3 हजार व्यक्तियों के एक साथ बैठने की क्षमता वाला एक एम्फीथिएटर भी है. इसके साथ ही 5,500 से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की स्थल भी मौजूद है.
PM मोदी का ऐलान- मेरे तीसरे टर्म में भारत बनेगा दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था