Political Crisis In Pakistan: तो गिरफ्तार हो जाएंगे इमरान खान! गृह मंत्री शेख रशीद का बड़ा दावा

Political Crisis In Pakistan:

नई दिल्ली,  पाकिस्तान में आज इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) की अग्नि परीक्षा होने वाली है. विपक्षी दलों की लामबंदी और बयानबाजी से अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद इमरान खान की पार्टी आज पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अपना बहुमत सिद्ध ना कर पाए. इसी बीच गृह मंत्री शेख रशीद खान (Sheikh Rashid Khan) ने बड़ा बयान देकर पाकिस्तान की राजनीति में तहलका मचा दिया है. रसीद ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर वोटिंग के बाद इमरान खान की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

सरकार गिरने पर होगी गिरफ्तारी 

गृह मंत्री रशीद ने कहा कि अगर आज अविश्वास प्रस्ताव में इमरान खान की सरकार गिर जाती है तो उनको गिरफ्तार किया जा सकता है. रसीद ने कहा कि विपक्षी दल (Opposition Party) इमरान को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते है और सरकार गिरने के बाद एक मिनट वो उनकों एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

गंभीर स्थिति का समाधान सिर्फ चुनाव है

शेख रशीद ने आगे कहा कि पाकिस्तान के वर्तमान स्थिति का समाधान सिर्फ चुनाव है. उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों से अपील करते हुए कहा कि यदि सरकार गिरने की कोई स्थिति आती है तो देश में जल्द से जल्द आम चुनाव कराए जाए।

 

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Tags

" no confidence motion"Imran Khanimran khan govtimran khan live updates in hindiimran khan trust voteIslamabadpakistan assemblypakistan assembly sessionpakistan assembly session news in hindipakistan news in hindiPakistan PMpakistan political crisispakistan political news in hindipakistan prime ministerWorld Hindi NewsWorld News in Hindiअविश्वास प्रस्तावइमरान खानइमरान खान अव‍िश्‍वास प्रस्‍तावपाकिस्तान
विज्ञापन