Oscars 2022: नई दिल्ली, ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 2022 में सबसे ज्यादा चर्चा किसी अवॉर्ड पाने वाले अभिनेता और अभिनेत्री की नहीं बल्कि एक थप्पड़ की रही. अवॉर्ड सेरिमनी के दौरान ही अभिनेता विल स्मिथ द्वारा शो के प्रजेंटर क्रिस रॉक को जड़े गए थप्पड़ ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. अब इस थप्पड़कांड […]
नई दिल्ली, ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 2022 में सबसे ज्यादा चर्चा किसी अवॉर्ड पाने वाले अभिनेता और अभिनेत्री की नहीं बल्कि एक थप्पड़ की रही. अवॉर्ड सेरिमनी के दौरान ही अभिनेता विल स्मिथ द्वारा शो के प्रजेंटर क्रिस रॉक को जड़े गए थप्पड़ ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. अब इस थप्पड़कांड को लेकर दिन प्रतिदिन नए-नए खुलासे हो रहे है।
ऑस्कर सेरेमनी के दौरान हुए थप्पड़कांड पर बात करते हुए ऑस्कर्स सेरेमनी के प्रोड्यूसर ने मीडिया को बताया कि थप्पड़कांड के दौरान लॉस ऐंजिलिस पुलिस वहां पर मौजूद थी और वो विल स्मिथ को गिरफ्तार करने वाली थी, लेकिन क्रिस रॉक ने विल पर किसी प्रकार को कोई चार्ज लगाने से मना कर दिया।
ऑस्कर्स सेरिमनी के प्रोड्यूसर विल पैकर के अनुसार लॉस ऐंजिलिस पुलिस विल स्मिथ को गिरफ्तार करने वाली थी. पुलिस का कहना था कि विल का क्रिस को थप्पड़ मारना गैर कानूनी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस इस थप्पड़ कांड के बाद क्रिस रॉक के पास बात करने के लिए गई थी. लेकिन क्रिस ने पुलिस को बताया कि वो पूरी तरह से ठीक है और वो विल पर किसी प्रकार का चार्ज नहीं लगाएंगे।
गौरतलब है कि विल स्मिथ को ऑस्कर अवॉर्ड 2022 में बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल के लिए अवॉर्ड मिला था. इस अवॉर्ड शो के दौरान ही शो के प्रजेंटर क्रिस ने विल की पत्नी जाडा के गंजेपन का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद विल ने क्रिस को अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान ही थप्पड़ जड़ दिया था।