मनीष सिसोदिया को गर्दन से पकड़कर कोर्ट ले गई पुलिस, केजरीवाल बोले- क्या ऊपर से आदेश है?

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान एक चौंकाने वाला वाकया देखने को मिला. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस मनीष सिसोदिया को गर्दन से पकड़कर कोर्ट […]

Advertisement
मनीष सिसोदिया को गर्दन से पकड़कर कोर्ट ले गई पुलिस, केजरीवाल बोले- क्या ऊपर से आदेश है?

Vaibhav Mishra

  • May 23, 2023 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान एक चौंकाने वाला वाकया देखने को मिला. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस मनीष सिसोदिया को गर्दन से पकड़कर कोर्ट ले जाती हुई दिख रही है. दिल्ली पुलिस के जवानों के इस रवैये पर आम आदमी पार्टी के नेता भड़क गए हैं. सीएम केजरीवाल ने भी ट्वीट कर इस पर आपत्ति जताई है.

CM केजरीवाल ने पुलिस पर उठाए सवाल

मनीष सिसोदिया के साथ हुई कथित बदसलूकी के वीडियो पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि क्या दिल्ली पुलिस को मनीष सिसोदिया जी के साथ इस तरह दुर्व्यवहार करने का अधिकार प्राप्त है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर (केंद्र) से कहा गया है? बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सिसोदिया के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार वाला वीडियो शेयर किया है.

बदसलूकी करने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड हो

मंत्री आतिशी मार्लेना ने अपने ट्वीट हैंडल से मनीष सिसोदिया को कोर्ट वाला वीडियो शेयर किया है. उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की मांग की है. आतिशी ने ट्विटर पर लिखा है कि राउज एवेन्यू कोर्ट में इस पुलिसकर्मी ने मनीष जी के साथ चौंकाने वाला दुर्व्यवहार किया है. दिल्ली पुलिस को इसे तुरंत सस्पेंड करना चाहिए.

मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी

बता दें कि, आज दिल्ली की आबकारी नीति मामले में आज AAP नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को आज भी कोर्ट से राहत नहीं मिली. राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी. अब 1 जून तक मनीष सिसोदिया न्यायिक हिरासत में रहेंगे. इसके साथ ही कोर्ट ने आज जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि मनीष सिसोदिया को अध्ययन के लिए किताबें, कुर्सी और टेबल दिया जाए.

Advertisement