Advertisement
  • होम
  • top news
  • पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट में सेंध, बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला ट्वीट

पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट में सेंध, बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला ट्वीट

पीएमओ: शनिवार देर रात करीब 2 बजकर 11 मिनट पर पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को हैक कर एक ट्वीट किया गया जिसमें दावा किया गया, ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है। सरकार भी 500 बिटकॉइन खरीदकर लोगों को बांट रही है, जल्दी करें भारत… भविष्य आज आया है। […]

Advertisement
पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट में सेंध, भारत ने बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला ट्वीट
  • December 12, 2021 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पीएमओ:

शनिवार देर रात करीब 2 बजकर 11 मिनट पर पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को हैक कर एक ट्वीट किया गया जिसमें दावा किया गया, ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है। सरकार भी 500 बिटकॉइन खरीदकर लोगों को बांट रही है, जल्दी करें भारत… भविष्य आज आया है। दो मिनट तक यह ट्वीट पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल पर रहा फिर डिलीट हो गया।
इसके सिर्फ 3 मिनट बाद यानी 2 बजकर 14 मिनट पर दूसरा ट्वीट किया गया, जो बिल्कुल पहले ट्वीट की तरह ही था। लेकिन कुछ ही मिनटों में उसे भी डिलीट कर दिया गया। हालांकि तब तक ट्विटर पर इन ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे।
भारत सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी मान्यता नहीं दी है। ऐसे में हैकर्स द्वारा बिटकॉइन को लेकर किए गए ट्वीट से ट्विटर पर हंगामा मच गया। लोग पीएम मोदी का अकाउंट हैक होने पर हैरानी जताने लगे। हालांकि, पीएमओ ने बाद में बताया कि पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को सुरक्षित कर लिया गया है.
प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के हैक होने को लेकर पीएमओ ने कहा, पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़ की गई थी जिसे तुरंत ठीक कर लिया गया। ट्विटर को भी इसके बारे में जानकारी दे दी गई है। साथ ही पीएमओ ने कहा कि इस दौरान पीएम मोदी के अकाउंट से किए गए ट्वीट को नजरअंदाज किया जाना चाहिए।

Tags

Advertisement